Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सांख्यिकी अधिकारी बने आशीष सिंह, जताई गयी खुशी



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। इलाके के असांव गांव निवासी आशीष सिंह उर्फ ऋषभ पुत्र रमेश सिंह का चयन जूनियर सांख्यिकी अधिकारी के पद पर हुआ है। 


आशीष के चयन से परिजनों व क्षेत्र के लोगों मे खुशी है। स्वजन ने बताया कि सीजीएल परीक्षा का परिणाम बीते सोमवार को आया। जिसमे ऋषभ का चयन हुआ। 


ऋषभ ने कक्षा आठ तक की शिक्षा लक्ष्मी बाल विद्या निकेतन असांव सांगीपुर तथा इसके आगे की पढाई प्रयागराज में किया। ऋषभ ने अपनी सफलता का श्रेय पिता रमेश सिंह माता कुसुम सिंह व गुरूजनों को दिया है। 


मेधावी की सफलता पर सुरेश सिंह, मनोज त्रिपाठी, बीएल पाण्डेय, राजू सिंह, राजा मिश्रा, आनन्द त्रिपाठी, मनीष शुक्ल, विवेक मिश्र, छोटू तिवारी, प्रधान उदयराज वर्मा, रामआसरे वर्मा आदि ने ख्ुाशी जतायी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे