करनैलगंज:भैरवनाथ मन्दिर पर हुए अद्भुद झांकियों के दर्शन कर भक्ति हुए मंत्रमुग्ध | CRIME JUNCTION करनैलगंज:भैरवनाथ मन्दिर पर हुए अद्भुद झांकियों के दर्शन कर भक्ति हुए मंत्रमुग्ध
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

करनैलगंज:भैरवनाथ मन्दिर पर हुए अद्भुद झांकियों के दर्शन कर भक्ति हुए मंत्रमुग्ध



रजनीश/ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा) नगर के भैरवनाथ मन्दिर पर हुए जागरण में पूरी रात भक्तिगीतों व अद्भुद झांकियों के दर्शन कर मंत्रमुग्ध हुए। 


मन्दिर पर भैरवनाथ जी का श्रृंगार का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। करनैलगंज नगर के प्रसिद्ध भैरवनाथ मंदिर में श्री बटुक भैरव जयंती महोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।


भैरव नाथ मंदिर परिसर में भैरवनाथ का श्रृंगार देखने व दर्शन करने वाले लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। बुधवार सुबह 8 बजे बटुक भैरव पाठ, दोपहर 12 यज्ञ हवन दर्शन तथा शाम 8 बजे विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। 


जो देर रात्रि तक चलता रहा। 11 बजे श्री बटुक भैरव का जन्मोत्सव बड़े हीं धूमधाम के साथ मनाया गया। तथा विशाल जागरण का भी आयोजन किया गया। 


जिसमें श्रुतिका बंकू रितिका बंकू, नरेंद्र सरल, सोनू गुप्ता, हरीश गुप्ता द्वारा भजनों का गुणगान किया जाएगा। साथ हीं जय मां लीला जागरण झांकी ग्रुप बहराइच द्वारा एक से बढ़कर एक झांकियां प्रस्तुत की गईं। 


मंदिर के महंत गिरिजाशंकर गिरी एंव रमाशंकर गिरी ने बताया कि श्री बटुक भैरव जन्मोत्सव के मौके पर करनैलगंज नगर ही नहीं आसपास के गावों के ग्रामीण व अन्य जिलों से भी आए लोगों ने भैरवनाथ जी का दर्शन पूजन किया तथा सभी कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। 


मंदिर के महंत गिरजा शंकर गिरी, रमाशंकर गिरी, अरविंद गिरी, आशीष गिरी के साथ-साथ रामजीलाल मोदनवाल, अशोक सिंघानिया, किशनू सिंह, अभिषेक गोस्वामी, आशीष शुक्ला, कन्हैया लाल वर्मा, मोहित पांडेय, हरजीत सिंह सलूजा, जोगेंद्र सिंह जानी, ओपी तिवारी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे