Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

भानपुर नगर पंचायत में सात परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण



सुनील उपाध्याय 

बस्ती। नवसृजित नगर पंचायत भानपुर में 15वां वित्त आयोग, राज्य वित्त आयोग सहित विभिन्न परियोजनाओं के 85.51 लाख की लागत के सात विकास कार्यों का लोकार्पण वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा लखनऊ से नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने किया। 



यहां भानपुर नगर पंचायत कार्यालय के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में सांसद हरीश द्विवेदी के प्रतिनिधि के रूप में भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य नितेश शर्मा ने फीता काट कर लोकार्पण किया। 



साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना ( शहरी ) के तहत लाभार्थियों को आवास का प्रतीकात्मक चाभी सौंपा। भाजपा नेता नितेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार गांव को शहर बनाने के लिए नगर विकास विभाग के द्वारा निरंतर अनेक विकास कर रही है। 


जिसका सीधा लाभ आम जनमानस को मिलेगा। इस अवसर पर भाजपा नेता अभिनव उपाध्याय, अनूप शुक्ल, एसडीएम भानपुर गिरीश चंद्र झा, परियोजना निदेशक डूडा एसडीएम अतुल आनंद, ईओ ऋचा सिंह जी, अविनाश मिश्र, राम भारत यादव, दिलीप पांडेय सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी अंशु देवी, दुर्गा देवी, मिस्लावती देवी, सरीफुननिशा और सुशीला कुमारी को आवास का चाभी मिला।


इनका परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण


1.  उकड़ा तिराहे पर हनुमान मंदिर के पास स्थित पोखरी का वर्षा जल संचय हेतु निर्माण कार्य व सुंदरीकरण कार्य।


2. नगर पंचायत भानपुर में अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कार्य।

3. जगदीशपुर नौगढ़वा में भानु श्रीवास्तव के घर से संतराम मास्टर के घर तक इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कार्य।


4. जगदीशपुर नौगढ़वा में छोटू के दुकान से ननकू यादव के घर तक इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कार्य।

5. सिसवा बुजुर्ग में छोटेलाल के घर से उजागिर के घर होते हुए गोपाल के घर तक इंटरलॉकिंग सड़क व नाली निर्माण कार्य।


6. रुधौली भानपुर मार्ग से राधेश्याम कोटेदार के घर से विकास चौधरी के घर के पीछे तक होते हुए श्यामसुंदर के घर तक इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कार्य।

7. सिसवा खुर्द में देवेंद्र शुक्ला के घर से बब्बू शुक्ला के घर तक इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कार्य।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे