बनारसी मौर्या/संजय श्रीवास्तव नवाबगंज (गोंडा) वजीरगंज थाना क्षेत्र के सराय खत्री निवासी युवक ने थाने पर सोमवार की शाम को अयोध्या से वापस ...
बनारसी मौर्या/संजय श्रीवास्तव
नवाबगंज (गोंडा) वजीरगंज थाना क्षेत्र के सराय खत्री निवासी युवक ने थाने पर सोमवार की शाम को अयोध्या से वापस घर जाते समय तीन लोगों ने लाठी डंडे से पिटाई कर मोबाइल चार हजार नकद छीन लेने की तहरीर दी है ।
थाना क्षेत्र वजीरगंज के सराय खत्री निवासी राहुल निषाद ने थाने पर दी तहरीर देकर आरोप लगाया है कि सोमवार की शाम करीब 7 बजे वह अपने पड़ौसी सूरज के साथ अयोध्या से वापस अपने गांव आ रहा था कि गांव के समीप देवी नगर गांव के पास पहले से घात लगाकर बैठे सोनू व राजित राम अपने एक अग्यात साथी के साथ छुपे थे ।
उन्होंने हमारे उपर हमला कर लाठी डंडे से पिटाई कर दी तथा हमारे पास रखा मोबाइल व चार हजार रुपया नकद ले लिया यह लोग हमारे गांव के कुछ लोगों के नाम लेकर बताया कि इन लोगों के शह पर घटना को अंजाम दिया है।
इस घटना बाबत थानाध्यक्ष वजीरगंज चंद्रप्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर मिला है मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
COMMENTS