बस्ती में चाकू से गोदकर दिव्यांग व्यक्ति की हत्या, मचा हड़कंप



सुनील उपाध्याय 

बस्ती। जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र के जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इटवा कुमगाई में दिव्यांग को अज्ञात बदमाशों ने चाकू से गोदकर लहूलुहान कर दिया। जिसकी सीएचसी गौर में इलाज के दौरान मौत हो गई। 


सुनील की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं, पैकोलिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार बता दें कि रविवार की शाम को पैकोलिया क्षेत्र के करनपुर सेंगर गांव निवासी सुनील कुमार निषाद पुत्र शिवदीन निषाद एक अन्य एक व्यक्ति के साथ घर से साइकिल पर सवार होकर निकले थे। 


सोमवार की सुबह में जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इटवा कुमगाई के पास लहूलुहान सुनील को लोगों ने देखा। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने घरवालों को दी। इसकी जानकारी मिलते ही तत्काल घरवालों ने दिव्यांग को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौर ले जाकर भर्ती कराया। 


जहां, इलाज के दौरान सुनील की मौत हो गई। हर्रैया के पुलिस क्षेत्राधिकारी शेषमणि उपाध्याय घटना स्थल का जांच कर साक्ष्य जुटाने में लगे हुए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने