Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लालगंज:डीएपी की किल्लत तथा धान खरीद में किसान हो रहे हैं परेशान, वकीलों ने सौंपा ज्ञापन



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। अधिवक्ताओं ने तहसील क्षेत्र में डीएपी खाद की किल्लत तथा धान क्रय केंद्रो पर सरकारी खरीद न हो पाने को लेकर शुक्रवार को डीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह को सौंपा है। 


ज्ञापन मे कहा गया है कि क्षेत्र मे सरकारी समितियों पर डीएपी खाद की किल्लत है। इसके चलते किसान रवी की बुवाई नही कर पा रहा है। डीएपी खाद की किल्लत के चलते किसान बाजारो मे कालाबाजारी का शिकार हो रहा है। 


तहसील परिसर में डीएपी की किल्लत तथा धान क्रय में अव्यवस्था को लेकर वकीलों ने नारेबाजी भी की। संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश की अगुवाई मे दिए गये ज्ञापन में प्रशासन से डीएपी खाद पर्याप्त मात्रा मे उपलब्ध कराए जाने की मांग उठाई गयी है।


 वहीं ज्ञापन मे तहसील क्षेत्र के धान क्रय केन्द्रों पर बिचौलियेपन का आरोप लगाया गया है। ज्ञापन मे कहा गया है कि धान की सरकारी खरीद पारदर्शिता से न होने के कारण मध्यम वर्गीय किसान औनेपौने दाम मे अपना धान बाजार में बेचने को मजबूर हो उठा है। 


ज्ञापन मे कहा गया है कि किसानो की समस्याओं का समाधान न होने पर अधिवक्ता संघर्ष की शुरूआत करेंगे। 


इस मौके पर उपाध्यक्ष बीके तिवारी, विपिन शुक्ल, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, अनूप पाण्डेय, रामलखन शर्मा, धनश्याम मिश्र, संतोष तिवारी, विपिन शुक्ल, गया प्रसाद मिश्र, शैलेन्द्र सिंह, सत्येंद्र श्रीवास्तव, घनश्याम सरोज, शिव नारायण शुक्ल, अनूप पाण्डेय, लालता प्रसाद पाण्डेय, शैलेन्द्र मिश्र, प्रभात श्रीवास्तव, राकेश शुक्ल, विभाकर शुक्ल, प्रभाकर पाल, हरिश्चंद्र पाण्डेय, रमेश पाण्डेय, जान्हवी प्रताप सिंह, जीतेन्द्र सिंह, उदयराज पाल, ललित गौड आदि अधिवक्ता रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे