रजनीश / ज्ञान प्रकाश करनैलगंज(गोंडा)। मच्छर जनित बीमारियों के फैलने के बावजूद नगर में दवाओं का छिड़काव नहीं हो रहा है। बुखार और प्लेटलेट्स ...
रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। मच्छर जनित बीमारियों के फैलने के बावजूद नगर में दवाओं का छिड़काव नहीं हो रहा है। बुखार और प्लेटलेट्स डाउन होने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है।
वहीं दो मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। नगर के मोहल्ला सकरौरा निवासी अमन जायसवाल व सकरौरा पश्चिमी निवासी राजेश कुमार डेंगू से पीड़ित हैं।
जिनका प्लेटलेट भी काफी कम होने पर उनका इलाज चल रहा है। इसके अलावा बुखार एवं प्लेटलेट कम होने से ग्रस्त मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है।
मरीजों की भरमार है मगर पूरे करनैलगंज नगर में मच्छर जनित बीमारियों के फैलने के बावजूद दवाओं का छिड़काव नहीं कराया जा रहा है। इसके लिए प्रशासन और नगर पालिका परिषद पूरी तरह खामोश बैठे हैं।
सीएचसी के अधीक्षक डॉ मुदस्सिर का कहना है कि फागिंग के लिए नगर पालिका को पत्र भेजा गया है।
उप जिलाधिकारी हीरालाल कहते हैं कि नगर पालिका करनैलगंज के अधिशासी अधिकारी को नगर में दवाओं के छिड़काव एवं फागिंग कराने के निर्देश दिए जा रहे हैं।
COMMENTS