मनकापुर:जमीनी विवाद में चले ईट पत्थर,मौत | CRIME JUNCTION मनकापुर:जमीनी विवाद में चले ईट पत्थर,मौत
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर:जमीनी विवाद में चले ईट पत्थर,मौत



गोण्डा:जमीनी विवाद में चले ईंट पत्थर से घायल की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है।


पूरा मामला मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के धुसवाखास गांव का है ।गांव के निवासी बृजेश कुमार ने दिए गए तहरीर में बताया कि शुक्रवार दोपहर को इनके बगल सन्तराम की जमीन पर विजय कुमार पुत्र मानिकराम निवासी-धुसवाखास निर्माण कर रहे थे।


 जिसकी सूचना सन्तराम द्वारा चौकी व डायल 112 द्वारा पर दी गयी । मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए हिदायद देकर चले गए।


 पुलिस के जाते ही विजय कुमार,सूरज प्रताप नितीश पुत्रगण मानिक राम व प्रदीप पुत्र लल्लन निवासी चांदपुर दुर्गा एक जुट होकर वापस आये और भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए पुलिस को बुलाने का विरोध करते हुए ईंट पत्थर चलाने लगे।


 ईट पत्थर से मेरे पिता शिवशंकर उम्र 90 वर्ष जो कि दरवाजे पर बैठे थे उनके सिर पैर व कमर पर गम्भीर चोट आ गयी ।

 

उनके शोर मचाने पर आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गये विपक्षी लोग भाग गए।रात में पिता शिव शंकर की मौत हो गयी।


प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने कहा कि मृतक के पुत्र के तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध गैरइरादतन हत्या समेत विभन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे