Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोण्डा:डीएपी खाद की किल्लत को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा



बीपी त्रिपाठी 

गोण्डा :सूबे में खाद की किल्लत से किसान परेशान खेत बोवाई को लेकर किसानों की मुस्किले कम होने का नाम नहीं ले रही। 


जिसको लेकर,सूबे की कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व सांसद बृजलाल के निर्देशन में एवं प्रांतीय अध्यक्ष अवध जोन के पूर्व मंत्री नकुल दुबे के आह्वान पर वृस्पतिवार को कांग्रेस जनों ने किसानों को हो रही डीएपी खाद की दिक्कत को लेकर महामहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी गोंडा के माध्यम से सिटी मजिस्ट्रेट महोदय को सौंपते हुए मांग किया कि जिले के किसानों को रबी फसल की बुवाई में डीएपी खाद साधन सहकारी समितियों पर ना मिलने के कारण बाजार में महंगे दाम पर लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है ।


साथ ही यह भी मांग किया गया कि बजाज ग्रुप की कुंदरकी चीनी मिल द्वारा 1 वर्ष से किसानों के गन्ने का भुगतान तत्काल कराया जाए और नए गन्ना पेराई सत्र में नियमानुसार 15 दिन के अंदर भुगतान हर हाल में दिलाया जाए यदि कुंदरकी चीनी मिल 15 दिन में गन्ने का भुगतान किसानों को दे पाने में सक्षम नहीं हो पा रही है तो ऐसी स्थिति में इस चीनी मिल क्षेत्र के किसानों के गन्ने को मैजापुर चीनी मिल में सम्मिलित किया जाए ।


जिससे गन्ना किसानों की बदहाली वह तंगहाली पर लगाम लग सके और वह अपनी खेती आसानी पूर्वक कर सकें साथ ही यह भी मांग की गई कि धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य 2040 रुपए प्रति कुंतल की दर से जिले के समस्त सहकारी क्रय केंद्रों पर किसानों से खरीदा जाए क्योंकि बिचौलिए किसानों से 13 सो रुपए से लेकर 15 सो रुपए तक धान किसानों से खरीद रहे हैं ।


इस पर लगाम लगाया जाए साथ ही यह भी मांग की गई कि किसानों के दरवाजे पर ही उनको वाजिद दाम देकर उनका धान खरीदा जाए ।


ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से पीसीसी सदस्य प्रमोद मिश्रा शहर अध्यक्ष रफीक रेनी जिला प्रवक्ता शिव कुमार दुबे सेवा दल के प्रमुख प्रदुमन शुक्ला हरिराम वर्मा संतोष ओझा संदीप मिश्रा छात्र संगठन के शहर अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार तिवारी हनुमान प्रसाद सुभाष चंद्र पांडे इसहाक अहमद एडवोकेट शुक्ला प्रसाद शुक्ला अनुपम द्विवेदी ओपी शर्मा सय्यद अब्दुल मुजीब राज कुमार शुक्ला एडवोकेट विवेक गिरी एडवोकेट अनिरुद्ध ओझा एडवोकेट सुरेंद्र कुमार ओझा सहित तमाम लोग उपस्थित थे

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे