Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती: डीएम के निरीक्षण मे तीन लिपिक अनुपस्थित, गिरी गाज



सुनील उपाध्याय 

बस्ती । जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज प्रातः 10:30 बजे विकास भवन स्थित जिला समाज कल्याण तथा अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 03 लिपिक अनुपस्थित पाए गए।


 उन्होंने अनुपस्थित तीनों लिपिकों का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। निरीक्षण के दौरान सीडीओ डॉ राजेश कुमार प्रजापति तथा डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पांडे एवं अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।


सर्वप्रथम समाज कल्याण कार्यालय में निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि विश्वनाथ वर्मा बिना किसी सूचना के अनुपस्थित हैं। दूसरे लिपिक अमित कुमार हस्ताक्षर बनाकर कोषागार चले गए थे। 


जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रातः 10:00 से 12:00 बजे तक कोई कर्मचारी कार्यालय किसी भी कार्य से नहीं छोड़ेगा। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में राम सुरेश हस्ताक्षर करके कहीं चले गए थे, जो अनुपस्थित पाए गए। 


जिलाधिकारी ने आईजीआरएस संबंधित शिकायतों के निस्तारण की स्थिति जानने के लिए कनिष्ठ लिपिक मोहम्मद अनस से रजिस्टर मांगा परंतु वे रजिस्टर नहीं दिखा पाए। जिलाधिकारी ने सभी का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।


उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि उनके कार्यालय द्वारा अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जाती हैं। 


इसलिए प्रत्येक लिपिक को योजनावार कार्य विभाजन संबंधी आदेश जारी करें, ताकि समय से सुचारूरूप से कार्य का संपादन हो सके। 


उन्होंने निर्देश दिया है कि प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी 10:00 से 12:00 बजे तक कार्यालय में उपस्थित रहकर जन सुनवाई करेगे, आईजीआरएस के प्रकरणों का निस्तारण करेगे तथा निस्तारित प्रकरणों में दोनों पक्ष से फीडबैक भी प्राप्त करेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे