जगत के कल्याण के लिए समर्पित है श्री शिव महापुराण :कथावाचक

  




पंश्याम त्रिपाठी/संजय श्रीवास्तव 

 गोण्डा:नवाबगंज नगर के पड़ाव मुहल्ले में श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर  गन्ना समिति के प्रांगण में हो रहा  कथा का आयोजन के सप्तम दिवस मे सुबह रुद्राभिषेक एवं शाम शिवपुराण की कथा में कार्तिक व गणेश का जन्म एवं श्री गणेश के विवाह प्रसंग एवं विवाह जनकल्याणकारी एवं सांसारिक सुख की प्राप्ति एवं मोझ का साधन है ।


कथा वाचक विश्वस्वरुप ब्रह्मचारी ने कथा का सार सुनाया तथा कथा को जनकल्याणकारी बताया,सुबह पालिकाध्यक्ष डा सत्येन्द्र सिंह ने अंगवस्त्र देकर कथावाचक का सम्मान किया कार्यक्रम में आयोजक ठाकुर प्रसाद सिंह तथा यजमान कपिल देव सिंह एवं जनार्दन सिंह राहुल पांडे अरविंद सिंह कृष्ण गोपाल सिंह अभिमन्यु सिंह राम नारायण सिंह शालिग्राम सिंह राम रतन सिंह संतोष सिंह अनिल पांडे ,राम जी पांडे, सियाराम गुप्ता, आनंद सिंह, प्रदीप कुमार पांडे का विशेष सहयोग, लोगों ने सुबह हवन में सापरिवार शामिल होकर हवन किया।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने