Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

धर्मगुरुओं ने गणेशदास को बड़ी कुटिया मंदिर का बनाया नया महंत



वासुदेव यादव 

अयोध्या। प्रमोद वन स्थित बड़ी कुटिया मंदिर में आज महंती समारोह और विराट भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान अयोध्या के सभी धर्म गुरुओं ने कंठी चद्दर और तिलक लगाकर गणेशदास को मंदिर का विधिक तौर से महंत बनाया। 


इस मंदिर के वयोवृद्ध महंत सत्य नारायणदास ने कहा कि गणेशदास को विधिक रूप से महंत पहले ही बनाया गया था। आज साधु संत परंपरा के अनुसार कंठी चद्दर और तिलक लगाकर अयोध्या के सभी साधु संतों ने महंती दी है। 


इस दौरान विराट भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें पूरी अयोध्या के साधु संत महंत भक्तगण शिष्य व पत्रकार आदि शामिल रहे। महंथी समारोह में महंत कमलनयनदास, महंत हरीभजनदास, महंत जनमेजयशरण, महंत संजय दास, महंत गिरीशदास, महंत अवधेशकुमारदास,महंत जयरामदास, पार्षद प्रत्याशी मुकेश तिवारी, पार्षद संजय पांडेय, कथा वाचक रमोज वत्स, कबिराजदास, शीलदास, एमबीदास, महंत मनमहेशदास, महंत जगदीशदास, रामनारायणदास, महंत उत्तमदास, कल्लू भाई, रवि पांडेय, सूरजदास, पहलवान मनिरामदास,  प्रदीप तिवारी, सत्यम, दुर्गेश, आशीष, नागा राम लखन दास, पत्रकार वासुदेव यादव, पवन पांडेय, विजयराम दास आदि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे