करनैलगंज:भारतीय किसान यूनियन भानू ने महंगाई के मुद्दे पर सरकार व सरकारी तंत्र को जमकर कोसा



रजनीश / ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किसानों व महंगाई के मुद्दे पर सरकार व सरकारी तंत्र को जमकर कोसा। 


करनैलगंज में किसानों की पंचायत में शामिल होने आए किसान नेता ने किसानों के हित में काम करने के लिए सरकार को हिदायत दी।  यूनियन के जिलाध्यक्ष एडवोकेट प्रतापबली सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को स्थानीय डाक बंगले में आयोजित राष्ट्रीय पंचायत में पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर जमकर प्रहार किया। 


उन्होंने पत्रकारवार्ता के दौरान कहा कि जो किसानों के हित की बात करेगा वही इस देश में राज करेगा। उन्होंने मौजूदा सरकार से विभिन्न मांगें की हैं जिसमें किसान आयोग का गठन करने, दुर्घटना बीमा के रूप में किसानों को एक करोड़, पुलिसकर्मियों को दो करोड़, मीडिया कर्मियों को 4 करोड़ वहीं देश के जवानों के शहीद होने पर परिजनों को 5 करोड़ों रूपये देने, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत 1700 रूपये प्रति बीघा का भुगतान करने, मीलों द्वारा गन्ने की घटतौली रोकने व बकाया राशि का भुगतान करने सहित अन्य बिभिन्न मांगे की हैं। 


इस मौके पर यूनियन के प्रदेश पदाधिकारी गजराज सिंह, सुनील सिंह, दुखहरण सिंह, पिंटू मिश्रा, खन्नू मिश्रा सुरेश प्रताप सहित भारी संख्या में किसान एवं किसान यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने