पलियाकलां:ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, कोहराम



आनंद गुप्ता 

पलियाकलां-खीरी।पलिया भीरा के बीच एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। 


महिला की ट्रेन से कटकर मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। 


भीरा कोतवाली क्षेत्र के गांव  मटहिया निवासी महिला फूलमती(65) पत्नी बिंद्रा प्रसाद गांव के निकट से निकली रेल लाइन के किनारे गुरुवार शाम को गई हुई थी।


 बताया जाता है कि किसी तरह वह अचानक ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया और परिजनों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण रेल लाइन पर जा पहुंचे। 


दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने