अखिलेश्वर तिवारी
जनपद गोंडा मुख्यालय पर स्थापित लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय को अवध विश्वविद्यालय ने चार विषयों के प्री पी-एच.डी. कोर्स का केंद्र बनाया है ।
लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी शिव शरण शुक्ला ने जानकारी दी है कि महाविद्यालय प्रबंध तंत्र और प्राचार्य के संयुक्त प्रयास से देवीपाटन मंडल मुख्यालय पर स्थित महाविद्यालय दिनों-दिन शिक्षा के उन्नयन में कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। महाविद्यालय परिवार को विभिन्न संकायों में स्नातक एवं परास्नातक स्तर पर शिक्षा का उन्नयन करने में ख्याति प्राप्त है। शास्त्री महाविद्यालय अवध विश्वविद्यालय का एक प्रमुख महाविद्यालय है, जहां पर चार विषयों में प्री पी-एच.डी. कोर्स का केंद्र बनाया गया है। यह चार विषय शिक्षा शास्त्र, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र एवं मध्यकालीन इतिहास हैं जिनके संयोजक भी क्रमशः प्रोफेसर शिव शरण शुक्ल, प्रोफेसर अतुल कुमार सिंह, प्रोफेसर अभय कुमार श्रीवास्तव एवं प्रोफेसर वंदना सारस्वत हैं । सभी को अपने-अपने विषयों में प्री पी- एच.डी. कोर्स चलाने का गुरुतरदायित्व विश्वविद्यालय ने सौंपा है। महाविद्यालय के अध्ययन-अध्यापन की गुणवत्ता के लिए सतत् प्रयासरत प्राचार्य प्रोफेसर रवीन्द्र कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में अनुसंधान के क्षेत्र में भी महाविद्यालय एक कीर्तिमान स्थापित कर रहा है, जिसका लाभ विभिन्न विषयों के छात्र-छात्राओं एवं शोधार्थियों को मिल रहा है। महाविद्यालय की इस उपलब्धि पर प्रोफेसर दीनानाथ तिवारी, मुख्य नियंता प्रोफेसर श्याम बहादुर सिंह, प्रोफेसर संदीप कुमार श्रीवास्तव, प्रोफेसर अमन चंद्रा, प्रोफेसर आर. बी. एस. बघेल, डाक्टर रंजन शर्मा, डाक्टर रेखा शर्मा, डाक्टर चमन कौर, डाक्टर ओम प्रकाश यादव, डाक्टर हरीश कुमार शुक्ला, डाक्टर मनीषा पाल, डाक्टर लोहंश कुमार कल्याणी समेत समस्त महाविद्यालय परिवार ने प्रसन्नता व्यक्त की है । अवध विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव एवं समन्वयक के प्रति आभार व्यक्त किया है ।
Tags
शिक्षा