आरडी पाण्डेय गोण्डा।खेत मे मेढ़ के विवाद को लेकर जम कर हुई मारपीट में एक युवती सहित तीन महिलाएं घायल हो गईं। जिसमे दो महिलाओं को जिला अस्...
आरडी पाण्डेय
गोण्डा।खेत मे मेढ़ के विवाद को लेकर जम कर हुई मारपीट में एक युवती सहित तीन महिलाएं घायल हो गईं।
जिसमे दो महिलाओं को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।पीड़िता के पति के तहरीर पर पुलिस ने तीन सगे भाई सहित चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया है।
मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के अम्बरपुर गांव निवासी सूरज लाल वर्मा पुत्र शिवनाथ वर्मा ने कोतवाली में लिखाई रिपोर्ट में कहा है कि मंगलवार की देर शाम को वह खेत में कार्य करने गया था।
इसी बीच गांव के ही जगनारायन वर्मा, सुरेमन वर्मा, श्याम लाल वर्मा पुत्र गण ननकू प्रसाद वर्मा,अजय वर्मा पुत्र नरेशे वर्मा ने जमीन के रंजिश को लेकर घर पर आकर लाठी-डंडा से उसकी पत्नी ज्ञानमती(50),भाभी सुशीला देवी(45) व भतीजी मालती वर्मा(18) को मार पीट कर घायल कर दिया।
घायलों को सीएचसी लाया गया। जहां से ज्ञानमती व सुशीला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।कोतवाल मनोज कुमार राय ने बताया कि चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया गया है।
COMMENTS