ग्रामीणों ने पकड़ा मिड डे मील का 37 बोरी राशन



सुनील उपाध्याय 

बस्ती। ग्रामीणों ने सोनहा थाना क्षेत्र के मोहम्मद नगर स्थित संत कबीर शंकर दास इंटर कॉलेज विद्यालय से राशन लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली को रोक लिया व इस बात की सूचना पुलिस व उपजिलाधिकारी भानपुर को दी। 


रविवार रात लगभग 8.30 बजे मोहम्मदनगर स्थित इंटर कालेज से निकल रही ट्रैक्टर ट्राली को रोक लिया। गाड़ी में राशन की बोरियां लदी थीं।


 सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया व असनहरा चौकी पर ले आई। ट्राली में कुल 37 बोरियां लदी थीं, जिसमें 26 बोरी चावल व 11 बोरी गेहूं था। ट्रैक्टर चालक संतोष पुत्र कनिक राम का कहना है कि विद्यालय के बड़े बाबू गुरु प्रसाद ने 17 बोरी चावल बेचा है। बाकी राशन उसका है। 


एसडीएम गिरीश कुमार झा ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर को आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने