मनकापुर एसडीएम के छापेमारी से मुर्गा मीट कारोबारियों में हड़कंप



आरडी पाण्डेय 

मनकापुर(गोंडा)।विश्व हिंदू परिषद की मांग पर एसडीएम हुए सख्त नगर पंचायत क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे मुर्गा-मीट की दुकानों पर छापेमारी कर दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया।जिससे इन कारोबारियों में हड़कंप मच गया।


 शुक्रवार को देर शाम एसडीएम आकाश सिंह ने पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र के गोंडा मार्ग ,कोतवाली के सामने,स्टेशन चैराहा के पास,कर्बला मार्ग पर सेंट थॉमस स्कूल के पास,आईटीआई तिराहे के पास पीडब्लूडी मार्ग पर अतिक्रमण करके मुर्गा-मीट की दुकानों पर छापेमारी किया।


जहां लाइसेंस, मानक के अनुरूप व्यवस्था,साफ-सफाई,डिफ्रिजर, पशुचिकित्सा अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य प्रमाण पत्र आदि न मिलने पर एसडीएम ने इओ उपेंद्र उपाध्याय को ऊक्त दुकानों को  स्थाई रूप से बंद करवाने का निर्देश दिया है।


इस मौके पर सीओ संजय तलवार, तहसीलदार पैगाम हैदर, कोतवाल मनोज कुमार राय,विहिप जिला कार्याध्यक्ष जनार्दन सिंह, जिला मंत्री विजय प्रताप सिंह,आरडी पांडेय,गिरिजेश कसौधन,केके पटवा आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने