बी पी त्रिपाठी
गोण्डा।जहाँ एक तरफ सरकार पेड़ लगाओ पानी बरसाओ के मद्देनजर वृक्षारोपण अभियान समय समय पर चलाकर वृक्षारोपण करवाती है ,वही दूसरी तरफ इंटियाथोक कोतवाली अंतर्गत ग्राम पुरेसिधारी में लकडकट्ट हरे पेड़ को बेख़ौप आरा चला रहे है।
ग्रामीणों के मुताबिक छेत्र में हरे पेड़ो की कटान आये दिन होती रहती है जिसका पुरसाहाल कोई नही है।ग्रामीण विशाल,मेवालाल,नग्गे,भूलावन, रशीद,कन्ने ने बताया कि कई बार हरे पेड़ के कटान की शिकायत वन विभाग के अधिकारियों को किया गया।पर कोई सुनवाई नही हुआ ।
उधर प्रभारी निरीक्षक इंटियाथोक करुणाकर पाण्डेय ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है अभियान चलाकर कार्यवाही की जाएगी।
Tags
gonda