अखिलेश्वर तिवारी जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संस्थापक प्रबंधक एसपी आनंद के निधन के उपरांत रविवार...
अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संस्थापक प्रबंधक एसपी आनंद के निधन के उपरांत रविवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । श्रद्धांजलि सभा में शांति यज्ञ के बाद शोकाकुल परिवार सहित विद्यालय परिवार के समस्त सदस्यों व सुभ चिंतको ने स्वर्गीय एसपी आनंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की । स्वर्गीय आनंद ने 1985 में शिक्षा दान करने का जो सिलसिला शुरू किया था वह अन्यवरत जारी है । उन्होंने बिहार राज्य से पहला स्कूल खोलकर शिक्षा दान करने का कार्यक्रम शुरू किया जो 1993 में उत्तर प्रदेश के बलिया और 2001 में बलरामपुर से होते हुए हरदोई तक पहुंचा । उनके द्वारा स्थापित किए गए विद्यालयों में हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं ।
जानकारी के अनुसार 20 नवंबर 2022 को सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी हाई स्कूल बलरामपुर में विद्यालय संस्थापक प्रबंध सचिव स्मृति शेष एस.पी. आनंद की पार्थिव आत्मा की शांति हेतु शांति हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। शांति यज्ञ में शोकाकुल परिवार समेत विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाओं के साथ-साथ शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने दिवंगत आत्मा की सदगति हेतु यज्ञ आहुतियां दी।
शांति हवन के उपरांत विद्यालय प्रांगण में स्वर्गीय एस.पी. आनंद को भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा को दिशा देने का कार्य विद्यालय अध्यापक संजय प्रताप सिंह तोमर एवं श्रीमती भावना तिवारी द्वारा किया गया । श्रद्धांजलि सभा में शोकाकुल सुजाता आनंद (धर्मपत्नी ), सुयश कुमार(पुत्र), इशिका आनंद (पुत्रवधू), सोनम आनंद (पुत्री ) तथा अंकित (दामाद) ने पुष्प चक्र अर्पित करके अश्रुपूरित भावभीनी श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में भूमिका स्वरूप संजय सिंह तोमर व भावना तिवारी ने स्मृति शेष एस.पी. आनंद जी के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए उनके आकस्मिक निधन को सेंट जेवियर्स हेतु कभी न भरने वाली क्षति बताया। इसी क्रम में विद्यालय समन्वयक राजेश जायसवाल एवं रेखा ठाकुर द्वारा अपने जीवन प्रसंगो के माध्यम से आदरणीय के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इसी क्रम में विद्यालय अध्यापक अखिलेश कुमार तिवारी, आशीष श्रीवास्तव, अमन जयसवाल, लाइक अंसारी, रिजवाना, कंचन मिश्रा ने सब अपने शब्दों द्वारा अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने अपने दिनों की याद साझा करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि समारोह में पायनियर पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक डॉक्टर एमपी तिवारी समाजसेवी संजय शर्मा डॉक्टर अविनाश पांडे अखिलेश्वर तिवारी सहित आए हुए शोकाकुल महानुभावों ने भी दिवंगत आत्मा के प्रति अपनी शोक संवेदनाएं उपस्थिति समाज से साझा की।
शांति यज्ञ एवं श्रद्धांजलि सभा के उपरांत आए हुए शोक संतप्त महानुभावों को प्रसाद वितरित किया गया।
COMMENTS