Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बहराइच:प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा ने मेडिकल कालेज का किया निरीक्षण



शासन की मंशानुसार चिकित्सा सुविधा मुहैया कराये जाने के दिये निर्देश

नर्सिंग कालेज के लिए उपयुक्त भूमि का चयन कर भेजवाएं प्रस्ताव

 सलमान असलम

बहराइच 06 नवम्बर। प्रदेश के प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा, आलोक कुमार एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मेडिकल कालेज भवन, महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय के डेंगू वार्ड व अन्य वार्डो 100 बेडेड एमसीएच विंग के एसएनसीयू व पीएनसी वार्ड, जिला चिकित्सालय में निर्माणाधीन 60 बेडेड आर्थाे व ओटी वार्ड एवं एसआर/जेआर आवासीय भवन के साथ-साथ जनपद में निर्मित होने वाले नर्सिंग कालेज की भूमि के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र, पुराना मलेरिया हॉस्पिटल एवं गुल्लावीर का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।


महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय के डेंगू वार्ड व अन्य वार्डो 100 बेडेड एमसीएच विंग के एसएनसीयू व पीएनसी वार्डो के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाएं संतोषजनक पाये जाने पर चिकित्सालय प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। 


जिला चिकित्सालय में निर्माणाधीन 60 बेडेड आर्थाे व ओटी वार्ड एवं एसआर/जेआर आवासीय भवन का निरीक्षण करते हुए कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये कि निर्माण कार्य निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कर उपयोग में लाया जाय। 


प्रमुख सचिव श्री कुमार जनपद में निर्मित होने वाले नर्सिंग कालेज की भूमि के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र, पुराना मलेरिया अस्पताल, चॉदपुरा एवं कुष्ठ आश्रम, गुल्लावीर के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया कि शीघ्र ही उपयुक्त भूमि का चयन कर कालेज स्थापना के लिए शासन को प्रस्ताव प्रेषित किया जाय ताकि जनपद में यथाशीघ्र नर्सिंग कालेज स्थापना की कार्यवाही सुनिश्चित करायी जा सके।


इसके अलावा महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा कक्ष में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर मेडिकल कालेज के सुचारू संचालन के लिए उपलब्ध संसाधन, मेनपावर की उपलब्धता, मशीनों की क्रियाशीलता, दवाओं की उपलब्धता, वर्तमान में मेडिकल कालेज द्वारा प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं इत्यादि के सम्बंध में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को शासन द्वारा अनुमन्य चिकित्सा सुविधा मुहैया कराया जाय। 


बैठक के दौरान प्रमुख सचिव श्री कुमार को बताया गया कि बहराइच मेडिकल कालेज में नेपाल, जनपद श्रावस्ती, बलरामपुर, गोेण्डा से भी मरीज इलाज के लिए आते है। 


श्री कुमार ने आश्वस्त किया कि मेडिकल कालेज को नार्मस के अनुसार संचालन के लिए शासन स्तर से मानक के अनुसार संसाधन इत्यादि उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही मेडिकल कालेज को सीटीएमआरआई मशीन उपलब्ध करा दी जाएगी।


इस अवसर पर जिला अधिकारी डॉ.दिनेश चन्द्र, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिला अधिकारी मनोज, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, उप जिला अधिकारी सदर सुभाष सिंह धामी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एस. के. सिंह, प्राचार्य मेडिकल कालेज डा.अनिल के साहनी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. ओ. पी. चौधरी, पुसिस क्षेत्राधिकारी नगर डा जंग बहादुर यादव, तहसीलदार सदर राज कुमार बैठा, हॉस्पिटल प्रबंधक रिजवान अली ,पूर्व सीएमएस डा ओ. पी. पांडे सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे