अयोध्या नयाघाट में रामिला कुटीर होटल का हुआ शुभव्य उद्घाटन | CRIME JUNCTION अयोध्या नयाघाट में रामिला कुटीर होटल का हुआ शुभव्य उद्घाटन
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अयोध्या नयाघाट में रामिला कुटीर होटल का हुआ शुभव्य उद्घाटन



अयोध्या। (वासुदेव यादव) विश्व प्रसिद्ध राम नगरी अयोध्या में आज नयाघाट स्थित रामिला कुटीर होटल का शुभव्य उद्घाटन किया गया। इसका उद्घाटन वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ फीता काटकर श्रीराम वल्लभाकुंज मंदिर के अधिकारी राजकुमारदास महराज, डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित व अयोध्या के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय ने संयुक्त रूप से किए। 


इस मौके पर रामिला कुटीर होटल के मालिक राजकुमार सिंह ने आए सभी अतिथियों का माला पहना कर बुके भेंटकर स्वागत सम्मान किया। 


    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अधिकारी राजकुमारदास ने कहा कि अयोध्या में रामिला कुटीर होटल के खुलने से पर्यटकों वा तीर्थ यात्रियों को अच्छी सुविधा प्राप्त होगी। 


अधिकारी राजकुमारदास ने रामिला कुटीर होटल के मालिक राजकुमार सिंह को बधाई देते हुए कहा कि अयोध्या के लिए यह एक उपलब्धि है। जबकि डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने कहा कि अयोध्या में रामिला कुटीर होटल जैसे अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होटलों की आवश्यकता है। 


ताकि देश विदेश से आने वाले पर्यटकों तीर्थयात्रियों व श्रद्धालुओं को अच्छी सुविधा प्राप्त हो सके। 


 इस मौके पर हनुमान किला मंदिर के महंत परशुरामदास, अरुण सिंह, विपिन सिंह बब्लू, आशीष, महंत नरसिंहदास, पार्षद आलोक सिंह, साकेत कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजमणि सिंह, पत्रकार वासुदेव यादव, बीएस लाठी, पार्षद चंदन सिंह, डॉक्टर नीलम सिंह, शिव त्रिपाठी राम कुमार पांडेय, नवीन कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे। 


कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों संभ्रांत नागरिकों के प्रति रामिला कुटीर होटल के मालिक राजकुमार सिंह ने आभार ज्ञापित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे