Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लालगंज:संयुक्त अधिवक्ता संघ के महामंत्री पर हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर भड़के वकील


                                वीडियो


कुलदीप तिवारी 

लालगंज प्रतापगढ़। संयुक्त अधिवक्ता संघ के महामंत्री तथा अधिवक्ता पर प्राणघातक हमले मे फरार आरोपियो की गिरफ्तारी न होने को लेकर बुधवार को भी वकीलों का गुस्सा बरकरार दिखा। 


नाराज वकीलों ने तहसील परिसर में एसडीएम कोर्ट के सामने नारेबाजी करते हुए सीओ कार्यालय पहुंचकर सीओ का घेराव किया। संयुक्त अधिवक्ता संघ के महामंत्री शेष तिवारी तथा तहसील के अधिवक्ता कुलदीप तिवारी पर पिछले सप्ताह लालगंज कोतवाली के रायगढ़ में आरोपियो ने जानलेवा हमला कर दिया था। 


पुलिस ने चार आरोपियो के खिलाफ हत्या के प्रयास व लूट का मुकदमा दर्ज किया है। इनमें से एक आरोपी गांव के प्रधान बृजलाल उर्फ पिंटू को पुलिस जेल भेज चुकी है। 


वकील तीन अन्य आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी न हो पाने तथा आरोपियो पर गैगेस्टर न लगाए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार को संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश व पूर्व अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल की अगुवाई में वकीलो ने तहसील परिसर में प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। 


एसडीएम कोर्ट के सामने वकीलो ने जमकर नारेबाजी की। इसके बाद वकीलों का जत्था नेशनल हाइवे पर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करता सीओ कार्यालय पहुंचा। यहां वकीलों ने सीओ का घेराव कर कुछ देर तक नारेबाजी जारी रखी। 


सीओ कार्यालय में वकीलों का विरोध प्रदर्शन देख लालगंज प्रभारी निरीक्षक तथा सांगीपुर एसओ भी फोर्स के साथ पहुंच गये। इस बीच सीओ रामसूरत सोनकर ने विरोध जता रहे वकीलो से वार्ता कर उन्हें भरोसा दिलाया कि जल्द ही शेष आरोपी पुलिस की पकड मे आ जायेगे। 


सीओ ने वकीलो से चार दिन का समय मांगा, इस पर सीओ तथा वकीलो मे नोकझोंक भी हुई। हालांकि सीओ तथा एसओ के द्वारा वकीलों को समझा बुझाकर उन्हें शांत कराया गया। 


तब वकीलो ने डीएम व एसपी को संबोधित सीओ को ज्ञापन सौपकर सोमवार तक आरोपियो की धरपकड का अल्टीमेटम दिया। इसके बाद वकील फिर नारेबाजी करते तहसील परिसर पहुंचे और वहां एसडीएम सौम्य मिश्र को भी ज्ञापन देकर वकीलो की सुरक्षा को लेकर डीएम से वार्ता करने की मांग रखी। 


यहां हुई सभा मे अध्यक्ष अनिल महेश ने कहा कि सोमवार तक कार्रवाई न हुई तो वकील अब तहसील परिसर मे कामकाज पूरी तरह ठप करेंगे। 

21 सितबर को हुआ प्रदर्शन


वही रूरल बार के अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने प्रयागराज के एडीजी प्रेमप्रकाश से फोनिक वार्ता कर स्थानीय पुलिस की शिथिलता को लेकर जानकारियां दी। 


सभा का संचालन पूर्व अध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्र ने किया। सभा को राममोहन सिंह, विकास मिश्र, दिनेश मिश्र, टीपी यादव, रामलगन यादव, संतोष पाण्डेय, शैलेन्द्र मिश्र, घनश्याम मिश्र, विपिन शुक्ल, शैलेन्द्र सिंह, धीरेन्द्र शुक्ल, विनोद मिश्र, प्रवीण यादव, हरिश्चंद्र पाण्डेय, सिंटू मिश्र, राजेश्वर यादव, अनूप पाण्डेय, कमाल अहमद, विनय शुक्ल आदि ने संबोधित कर प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया। 


इस मौके पर पारसनाथ सरोज, लाल विनोद प्रताप सिंह, अबरार अहमद, घनश्याम सरोज, वीरेन्द्र गौतम, संतोष सिंह, केके शुक्ल, दिनेश सिंह, प्रमोद तिवारी, लालता प्रसाद पाण्डेय, मो. ईसा, सुशील शुक्ल आदि अधिवक्ता रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे