Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

जीवन का आधार राम कथा :आचार्य



बनारसी लाल मौर्या

नवाबगंज (गोंडा) शिवदयालगंज के इस्माइलपुर ग्राम सभा में जनकल्याणार्थ आयोजित पंचम श्री राम कथा एवं श्री राम महायज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश पूजन एवं पताका पूजन से हुआ ।


आयोजन समिति से मिली जानकारी के अनुसार विगत 5 वर्षों से अनवरत जनकल्याणर्थ श्री राम महायज्ञ एवं श्री राम कथा का आयोजन जन जन के सहयोग से किया जा रहा है । जिसमें श्रीधाम अयोध्या के लोक विख्यात मानस मर्मज्ञ, श्रीरामचरितमानस के सरस प्रवक्ता, व्यास जी आचार्य डॉ भोलानाथ तिवारी के मुखारविंद से श्री राम कथा का अमृत वर्षा हो रही है ।


प्रथम दिवस की कथा श्रवण कराते हुए कथा व्यास आचार्य जी ने कहां की श्रीरामचरितमानस ( प्रभु श्री राम का जीवन चरित्र ) मानव जीवन का मूल आधार है । मानव जीवन से जुड़ी समस्त प्रकार के समस्याओं का समाधान राम चरित्र मानस में निहित है । 


उन्होंने आगे कहा कि जीवन को जीने की कला, शिक्षा, संस्कार एवं समर्पण की भावना प्रदान करने वाली रामचरित्र मानस जैसे दुनिया में दूसरी कोई ग्रंथ नहीं है । आगे शिव - पार्वती विवाह की कथा का सुंदर वर्णन किया । 


जिसमें माता पार्वती ने शिव को पाने के लिए जो पूजन किया तथा दूल्हा के रूप में भगवान भोलेनाथ के श्रृंगार के वर्णन को सुनकर श्रोता आह्लादित हो उठे । इस महायज्ञ में प्रात काल से दोपहर तक वैदिक विद्वानों द्वारा मंत्र उच्चारण एवं पूजन होता है। 


शाम 6:00 बजे से 9:00 बजे तक श्री राम कथा का प्रवचन होता है । जिसमें स्थानीय लोगों के साथ साथ तमाम विशिष्ट जन , जनप्रतिनिधि सहयोगी हैं ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे