बीपी त्रिपाठी गोण्डा 21 नवंबर। विकासखंड रुपईडीह के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरा हेमा के मजरा दर्जी पुरवा में भैंस को चराने गए मनीराम यादव उम्र ...
बीपी त्रिपाठी
गोण्डा 21 नवंबर। विकासखंड रुपईडीह के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरा हेमा के मजरा दर्जी पुरवा में भैंस को चराने गए मनीराम यादव उम्र 70 वर्ष की तालाब में डूब कर मौत हो गई।
बताते चलें कि मनीराम यादव दो भैस को एक साथ रस्सी में बांधकर रविवार शाम को चरा रहे थे कि पास में तालाब था जिसमें भैंस अचानक पानी को देखकर कूद गई और दोनों भैंस रस्सी में फंस गई और डूबने लगी मनीराम खुद तालाब में उसको छुड़ाने के लिए कूद पड़े और भैंस के चपेट में आ जाने से मनीराम डूब गए।
कुछ ग्रामीणों ने देखा और शोर-शराबा किया जिसमें लोग मौके पर पहुंचे और भैंस को पानी से निकाला जबकि एक भैंस मर चुकी थी और मनीराम को लोग निकालने में असमर्थ रहे।
सुबह होते ही ग्राम प्रधान देवी प्रसाद मिश्रा के अथक प्रयास से मनीराम की लाश तालाब से निकाली गई जिसकी सूचना थाना प्रभारी खरगूपुर अभिषेक सिंहको दी गई जो कि मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।
COMMENTS