आनंद गुप्ता
पलिया कलां खीरी: अभी अभी देर रात्रि बुधवार देर शाम पलिया सम्पूर्णानगर मार्ग पर गदनिया के पास ट्रेक्टर ट्रॉली में जबरदस्त टक्कर में टेंकर व ट्रॉली खेत मे जा घुसे।
आएदिन हो रहे हादसे से प्रसासन कोई सुधि नही ले रहा है अभी कल की ही घटना है जिसमे एक जायलो में करीब 13 लोग सवार थे जिसमे 2 टीचरों समेत क़रीब 3 मजदूर दुर्घटना का शिकार हुए थे पलिया तहसील में तो दुर्घटना आम बात हो चुकी है चाहे जो मरे या बचे यहां के प्रतिनिधि बस फोटो खिंचाने में व्यस्त रहते है।
ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर को लेकर हुवा फरार।
ट्राली में भयंकर टक्कर होने के बाद क्या प्रसासन इतना नही कर सकता है कि ट्रालियों के पीछे रिफ्लेक्टर लगवा दे बिना रिफ्लेक्टर के अंधेरे में ट्रालियां अक्ससर दिखाई नही पड़ती है जिसका खामियाजा लोगो को अपनी जान गवांकर चुकाना पड़ता है ।
फिलहाल सूचना पाकर मौके पर सम्पूर्णानगर थाना प्रभारी हुनमंत लाल तिवारी व परसपुर चौकी इंचार्ज राजेन्द्र कुमार अपने स्टॉफ के साथ पहुंच टेंकर में फंसे चालक को बाहर निकलवाकर पलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचवाया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ