वेदव्यास त्रिपाठी खबर प्रतापगढ़ से है जहां पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ के निर्देश में ट्रेनों एवं रेलवे स्टेशनों पर चोरी लूट/जहर खुरानी की घटन...
वेदव्यास त्रिपाठी
खबर प्रतापगढ़ से है जहां पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ के निर्देश में ट्रेनों एवं रेलवे स्टेशनों पर चोरी लूट/जहर खुरानी की घटनाओं की रोकथाम व इनामिया/वांछित वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे संजीव कुमार सिन्हा के कुशल पर्वेक्षण में व सर्विलाँस शाखा के सहयोग से थाना जीआरपी प्रतापगढ़ की गठित टीम द्वारा थाना जीआऱपी प्रतापगढ़ द्वारा एक शातिर चोर पासंग लामा पुत्र सुनील लामा निवासी 02 नंबर लेन मैच पारा जी0टी0 मेचपारा की गार्डन थाना कालचिनी जनपद जलपईगुड़ी पश्चिम बंगाल को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया ।
पूँछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया कि घटना करने से पूर्व भीड़ भाड़ वाली ट्रेनो को चिन्हित कर चलती ट्रेनो व प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेनो मे चोरी की घटनाये करता हूँ।
COMMENTS