Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Sant kabir nagar विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी के आश्वासन पर समाप्त हुआ धरना प्रदर्शन



मंगलवार को वार्ता रहा विफल तो आर-पार की होगी लड़ाई- के.के.निर्भीक
आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। आठ दिनों से गोंड विकास संस्था के बैनर तले अनुसूचित जाति गोंड जात प्रमाण पत्र जारी किए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच मेहदावल विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी और एडीएम मनोज कुमार सिंह धरना स्थल पर पहुंचे जहां उनके द्वारा गोंड समाज के लोगों से सार्थक वार्ता की गई और यह आश्वासन दिया गया कि आप सभी एक टीम बना ले जिसमें यह समय निर्धारित किया गया कि दिनांक 29 नवंबर को विकास भवन के सभाकक्ष में वार्ता कर इस मांग का सार्थक निष्कर्ष निकाला जाएगा, उनके इस आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया और गोंड समाज के लोगों ने यह निर्णय यह लिया आगामी प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष बैठक होने के बाद रणनीति की जाएगी। गोंड विकास संस्था के अध्यक्ष के.के.निर्भीक ने बताया कि विधायक और एडीएम के आश्वासन पर धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया है यदि आने वाले दिनों में वार्ता सार्थक नहीं रहा तो रणनीति तय कर आगे की लड़ाई समाज के साथ मिलकर लड़ी जाएगी चाहे इसके लिए कोई भी अंजाम से गुजर ना पड़े।धरना स्थल पर पहुंचे मेहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी ने गोंड समाज के लोगों को आश्वासन दिए हैं कि उन्हें निष्पक्ष न्याय दिया जाएगा और वह गोंड समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे लेकिन संस्था के अध्यक्ष का कहना है कि यह आने वाला वक्त ही तय करेगा कि हमारे साथ कौन कितने मजबूती के साथ अपनी हिस्सेदारी दिखाएगा क्योंकि समाज के लोग वर्षों से अपनी मांग को लेकर लड़ते आ रहे हैं जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों की घोर लापरवाही के चलते हमारे समाज के लोगों को हिस्सेदारी तय नहीं हो पा रही है, किसके लिए हमारे समाज के लोग सिस्टम और सामाजिक दायरों से लड़ने के लिए तैयार हैं यदि मंगलवार के बाद सही निष्कर्ष नहीं निकला तो प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को हम अपनी ताकत दिखाने के लिए तैयार हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे