अखिलेश्वर तिवारी जनपद बलरामपुर में यूपी-112 के पीआरवी कर्मचारियों के कार्यो की दक्षता उत्कृष्ट बनाये जाने हेतु 18 दिवसीय फ्रेशर प्रशिक्षण ह...
अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में यूपी-112 के पीआरवी कर्मचारियों के कार्यो की दक्षता उत्कृष्ट बनाये जाने हेतु 18 दिवसीय फ्रेशर प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न पुलिस लाइन में संपन्न हो गया ।
29 नवंबर को जिला प्रशिक्षण ईकाई, पुलिस लाइन में 09 नवंबर से आयोजित किये जा रहे 18 दिवसीय फ्रेशर प्रशिक्षण का पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना की उपस्थिति में समापन हुआ । प्रशिक्षण में यूपी-112 में 04 वर्ष पूर्ण किये कर्मियों को स्थानान्तरित कर उनके स्थान पर नियुक्त किये गये कर्मियों ने प्रतिभाग किया । प्रशिक्षण समाप्ति पर परीक्षा करायी गयी, जिसमें प्रथम स्थान का0 मनोज पाल , द्वितीय स्थान का0 अनुराग यादव तथा तृतीय स्थान का0 विनोद कुमार यादव ने प्राप्त किया । परीक्षा में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना व अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया । प्रशिक्षण में प्रभारी निरीक्षक यूपी-112 राजमणि शुक्ल व एमआईएसएल प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीआरवी कर्मियों को एमडीटी के संचालन, साफ्ट स्किल, एसओपी, एचआरएमएस , रिस्पांस टाइम, आपदा प्रबन्धन, एससी एसटी एक्ट, प्राथमिक उपचार, यातायात के नियम, वेपन्स के रख-रखाव आदि के बारे में आवश्यक जानकारी दी गयी तथा महिला सम्बन्धी इवेण्ट प्राप्त होने पर एसओपी के अनुसार कार्य करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये । पीआरवी कर्मियों को इवेंट प्राप्त होने पर उत्कृष्ट रिस्पांस टाइम बनाए रखने, आन जनमानस व पीड़ित को तत्काल आपात सहायता प्रदान करते हुए किसी मामले में मौके पर पहुँचने पर मामले को नियंत्रित करते हुए व स्थिति की गम्भीरता को स्थानीय थाना प्रभारी को अवगत कराते हुए एमडीटी पर सही तथ्यों की रिपोर्ट अवश्य अंकित करने तथा अपने निर्धारित प्वाइंट पर विजिविल्टी बनाये रखते हुए निष्ठा पूर्वक ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया ।
COMMENTS