BALRAMPUR...धोखाधड़ी करने वाले दो गिरफ्तार


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के थाना श्रीदत्तगंज पुलिस ने ज्वेलरी की दुकान पर धोखाधड़ी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करके उनके पास से दो सोने की चेन भी बरामद किया है ।

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना द्वारा वांछित वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला उदयराज सिंह के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष विपुल पांडेय थाना श्रीदत्तगंज के कुशल नेतृत्व में मार्डन थाना श्रीदत्तगंज पुलिस द्वारा 09 नवंबर को कस्बा श्रीदत्तगंज स्थित आभूषण की दुकान से दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मो0 साइकिल से दुकान पर आकर धोखापूर्वक छल कपट से नकली सोने का आभूषण देकर व दो अदद असली सोने की चैन ( अनुमानित कीमत एक लाख रू0) ले जाने के संबंध में सर्राफा कारोबारी मो0 शकील के द्वारा दी गयी लिखित तहरीरी के आधार पर थाना श्रीदत्तगंज पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर प्राप्त तहरीरी सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर अभियुक्तगण हरीश कुमार पुत्र गंगा प्रसाद लोहिया निवासी पूरबगली थाना धानेपुर जनपद गोण्डा व शैलेन्द्र कुमार शर्मा पुत्र कुलदीप शर्मा निवासी भोगवा महेशभारी थाना धानेपुर जनपद गोण्डा का नाम प्रकाश में आया। प्रकाश में आये अभियुक्तगणों के पास से दो अदद सोने की चैन बरामद की गई है । गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरी0 आलोक चन्द्रा, हे0का0घनश्याम यादव, का0योगेन्द्र पाल व का0अभिषेक सिंह शामिल थे ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने