Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

शारदा नदी के पुल पर हुए भीषण सड़क हादसे में घायल की इलाज के दौरान हुई मौत



बस ट्रक हादसे में हुई ग्यारहवीं मौत,परिजनों में मची चीखपुकार

आयुष मौर्य 

 धौरहरा खीरी।ईसानगर थाना क्षेत्र में पीलीभीत बस्ती मार्ग के ऐरा पुल पर 28 सितंबर को सुबह धौरहरा से लखनऊ जा रही प्राइवेट बस व ट्रक में हुए भीषण दुर्घटना में घायल 33 वर्षीय युवक की बीती रात उस समय मौत हो गई।


 जब वह घायल को लखनऊ ट्रामा सेंटर से इलाज के लिए लखीमपुर जिला अस्पताल लेकर आ रहे थे। जिसका शव परिजन घर ले आये जहां चीखपुकार मची हुई है।


धौरहरा क्षेत्र के पीलीभीत बस्ती मार्ग पर शारदा नदी के ऐरा पुल पर बीती 28 सितंबर को हुए सड़क हादसे में घायल 33 वर्षीय मान सिंह पुत्र चेतराम की मौत बीती रात लखनऊ से लखीमपुर जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे हो गई। 


जिसका शव परिजन निवास स्थान हरदी कोतवाली धौरहरा लेकर पहुचे तो परिवार में चीखपुकार मच गई। इस दौरान मृतक के ससुर गंगाराम ने बताया कि लखनऊ ट्रामा सेंटर में पैसों के अभाव में सही इलाज नहीं मिल पा रहा था,जिसके बारे में जब वहां डाक्टरों से बात की तो बताया गया कि अब इनको लखीमपुर ले जाकर इलाज करवाओ , वहां से बुधवार को उसे लेकर लखीमपुर जिला अस्पताल आ रहे थे कि रास्ते मे ही मौत हो गई।


मजदूरी से चलता था परिवार,बेसहारा हुए पत्नी व पुत्र


मानसिंह के पास जमीन का एक टुकड़ा भी नहीं था। उसका व उसकी पत्नी यशोदा एवं 7 वर्षीय पुत्र चंदन का जीवन मजदूरी से ही चलता था। 


28 सितंबर को मानसिंह ओएल में रहने वाले अपने फूफा जंगली के पास अन्य प्रदेशों में मजदूरी करने जाने के लिए किराए के पैसे उधार मांगने के लिए काल बनी बस पर चढ़ा था कि कुछ ही दूरी तय करने के बाद हादसे का शिकार हो गया था। जिसकी अचानक मौत होने के बाद पत्नी व पुत्र बेसहारा हो गए।



बताते चले कि ऐरा पुल पर बीती 28 सितंबर को प्राइवेट बस यूपी 31 एटी 2251 ऐरा पुल पर सामने से आ रही ट्रक पीबी 13 एएल 6792 से टकरा गई थी। जहां बस में सवार धौरहरा निवासी सगीर अहमद (35) पुत्र सईद अहमद,अलीमुन (55) पत्नी अकील खा क़स्बा धौरहरा,आर्या निगम पुत्री अंशु निगम शुक्ला वार्ड धौरहरा,मुन्नू मिश्रा (16) पुत्र मथुरा मिश्र क़स्बा धौरहरा,सुरेन्द्र (38) पुत्र बदलू निवासी ग्राम फत्तेपुर धौरहरा व सरस्वती प्रसाद वर्मा (10) पुत्र  मंशादीन निवासी 496/25 बब्बू वाली गली डालीगंज थाना हसनगंज लखनऊ समेत 10 लोगों की मौत हो गई थी। 


करीब डेढ़ माह बाद मान सिंह (33) पुत्र चेतराम निवासी हरदी कोतवाली धौरहरा की बुधवार रात को मौत होने से परिवार समेत गांव में लोग शोक में डुबा हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे