अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय ग्वालियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में यातायात माह के तहत बुधवार को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी यातायात ज्योतिश्री मौजूद रही ।
जानकारी के अनुसार 9 नवम्बर को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में ‘‘सड़क सुरक्षा कार्यक्रम‘‘ का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने आये हुये मुख्य अतिथि ज्योति श्री सी0ओ0 सिटी ट्राफिक एवं डा0 शिवानंद पाण्डेय विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र एम0एल0के0 पी0जी0 कालेज का बैज एवं मोमेन्टो देकर स्वागत किया। तत्पश्चात् अतिथियों की संरक्षता में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत माह नवम्बर, 2022 में माध्यमिक स्तर पर विभिन्न श्रेणियों में लेखन, चित्रकला एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न हुआ। सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत लेखन, चित्रकला एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें लेखन प्रतियोगिता में फरहीन बेगम, उर्वशी पाण्डेय एवं मुस्कान चौधरी ने प्रतिभाग किया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रियांशी त्रिपाठी, तनिष्का कशौंधन, फैजा खान, प्रतिभा शुक्ला, सोनाली सिंह, स्वाती सिंह, रिमझिम गोस्वामी एवं फरहत फातिमा ने अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन किया। तत्पश्चात् क्विज प्रतियोगिता में प्रांजल श्रीवास्तव, युवराज श्रीवास्तव, कीर्ति सिंह, खुशी शुक्ला, नुजहत फातिमा, प्रियंका मोदनवाल, अंशिका श्रीवास्तव, माशू श्रीवास्तव एवं जितेन्द्र वर्मा ने सड़क सुरक्षा कार्यक्रम प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। अन्त में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने लेखन, चित्रकला एवं क्विज प्रतियोगिता मेंं प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि सरकार द्वारा चलाये गये सड़क सुरक्षा अभियान माह नवम्बर, 2022 के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आप लोग अक्षरसः पालन करें। इस अवसर पर विद्यालय, उप प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, आशुतोष मिश्रा, संतोष श्रीवास्तव, अध्यापकगण राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज), उर्वशी शुक्ला, सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकायें उपस्थित रही।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ