Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

निघासन:आंगनबाड़ी केंद्र पर जांच करने गई सीडीपीओ के साथ अभद्रता।

 


सतीश गुप्ता 

निघासन (लखीमपुर खीरी): आंगनबाड़ी केंद्र की शिकायत मिलने पर बालविकास परियोजना अधिकारी निघासन जांच के लिए आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची तो वहां गांव के ही कुछ लोगों ने सीडीपीओ के साथ अभद्रता की जिससे नाराज सीडीपीओ ने कार्यवाही की मांग की है।


मुख्यमंत्री पोर्टल पर ग्रामीणों के द्वारा दौलतापुर आंगनबाड़ी की कई शिकायतें दर्ज करते हुए कहा गया था की पिछले लगभग पांच माह से पुष्टाहार का वितरण नही हुआ। जिसके चलते निघासन की बालविकास परियोजना अधिकारी मंजू देवी दौलतापुर गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर जांच के लिए पहुंची तो वहां पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित नहीं मिली। 


जिसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकत्री विद्यादेवी व सुमन देवी को केंद्र पर बुलाया गया और पुष्टाहार वितरण की जानकारी मांगी गई तो दोनो आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने कोई सही जवाब नहीं दिया। उसके बाद जब दुबारा बालविकास परियोजना अधिकारी दौलतापुर आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची तो उस दिन भी दोनो कार्यकत्री केंद्र पर उपस्थित नहीं मिली और न ही कोई रिकार्ड दिखा सकी। इस पर बालविकास परियोजना अधिकारी ने दोनो कार्यकत्रियों का मानदेय रोकने के लिए उच्चाधिकारियों को लिखा है।


बालविकास परियोजना अधिकारी मंजू देवी ने दौलतापुर गांव के ही मोबीन व माता प्रसाद पर आरोप लगाया है की जब आंगनबाड़ी केंद्र पर जांच के लिए गई तो उपरोक्त दोनो लोगों ने उनसे धक्का मुक्की करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया व उनसे अभद्रता की है। उन्होंने यह भी बताया की इनकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की जा चुकी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे