गोण्डा:लोन रिकवरी एजेंट को बकाया किस्तें मांगने पर देसी तमंचा निकाल कर जान से मारने की धमकी देते हुए घर से भगाया है।पीड़ित ने चौकी में तहरीर दी है।
एच एफ सी एल कंपनी में कार्यरत रिकवरी एजेंट अनिल पांडेय ने मनकापुर कोतवाली अंतर्गत पुलिस चौकी मछली बाजार में तहरीर देते हुए कहा कि उनकी कंपनी ने अमन ऑटो सेल्स जो हीरो बाइक की एजेंसी है ।
वहाँ से किशन कुमार पुत्र पाटनदीन निवासी महादेवा सुरजापुर ने हीरो स्प्लेंडर बाइक उनकी कंपनी द्वारा सात माह पूर्व फाइनेंस किया गया था।
जिसकी कोई क़िस्त जमा न करने पर किशन कुमार के घर अनिल पांडेय और कंपनी के वरदान मिश्रा पैसा मांगने महादेवा उसके घर गए जहाँ से पता चले कि किशन कुमार अपने परिवार को लेकर अपनी ससुराल चौकी मछली गांव अंतर्गत ग्राम कलेनिया के मजरे भटपुरवा में है ।
जब वहां दोनों लोगो ने बकाया किश्तों के न जमा करने का कारण पूछा तो परिवार के सभी लोग झगड़ा करने पर आमादा होकर देसी तमंचा निकल कर दौड़ा लिए और धमकी दी कि अगर दोबारा पैसा मांगने आये तो जान से मार देंगे।
तब रिकवरी एजेंट अनिल पांडेय ने भाग कर जान बचायी चौकी पर उक्त के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
वही चौकी इंचार्ज योगेंद्र सिंह ने बताया कि किसी कार्य से आज चौकी पर नही था इस बारे में कोई जानकारी नही है।