Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

फिट इण्डिया कार्यक्रम में आइन्सटीन के मेधावियों का सिर चढ़कर बोला हुनर, निदेशिका ने बढ़ाया हौंसला



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। धधुआ गाजन स्थित आइन्सटीन पब्लिक स्कूल मे केंद्र सरकार की फिट इण्डिया कार्यक्रम के तहत समारोहपूर्वक आयोजन किया गया।


गुरूवार को विद्यालय में प्रधानमंत्री के द्वारा शुरू किये गये फिट इण्डिया कार्यक्रम की सफलताओं पर नौनिहालो ने जागरूकता भरी प्रस्तुतियां भी देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 


कार्यक्रम मंे विद्यालय स्तरीय तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के सफल मेधावियो को पुरस्कृत कर उनकी हौसला आफजाई भी की गयी। 


विद्यालय की निदेशिका श्रुति शुक्ला ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। निदेशिका श्रुति ने विद्यालय के बच्चों के द्वारा निकाली गयी शानदार परेड का भी अवलोकन कर इसकी सलामी ली। 


खेल कार्यक्रम के तहत विद्यालय के रेड तथा ग्रीन व एलो एवं ब्लू हाउस के छात्र छात्राओं का रोमांचक प्रदर्शन देख अतिथियों को वाहवाही मे देखा गया। 


वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम मे छात्रा सुनैना ने गणेश वंदना पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। छात्रा शिक्षा शुक्ला, भावनी सिंह व सृजल सिंह तथा कलश कुमारी, मुस्कान तिवारी, शगुन यादव, निधि तिवारी के द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लोगों का मन मुग्ध हो उठा। 


छात्राआंे के आयो रे शुभ दिन आयो रे राजस्थानी नृत्य तथा लोक नृत्य रंगीले म्हारों ढोलना रे की भी मनमोहक प्रस्तुति सराही गयी। कार्यक्रम के आयोजन मे खेल शिक्षक मदन कुमार मिश्र के योगदान की भी निदेशिका ने सराहना की। 


वहीं प्रतियोगिता के सफल मेधावियो को निदेशिका श्रुति शुक्ला व संरक्षक विभवभूषण शुक्ल ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान का मेडल व पदक देकर सम्मानित किया। 


प्रधानाचार्या वंदना मिश्रा ने फिट इण्डिया कार्यक्रम की महत्वता पर मेधावियो को ज्ञानवर्धक जानकारिंया दी। कार्यक्रम का संयोजन उप प्रधानाचार्य मनोज ओझा व संचालन शगुन मिश्रा तथा भावनी सिंह एवं आयुष मिश्रा ने सामूहिक रूप से की। 


कार्यक्रम का समन्वय जीसी राय एवं राजीव रंजन द्वारा हुआ। इस मौके पर अशोक ओझा, सुनील शर्मा, डा. सौरभ मिश्र, महेन्द्र पाठक, रमेशपाल तिवारी, गरिमा मिश्रा, देवेन्द्र मिश्र, आशुतोष शुक्ल, योगेन्द्र शुक्ल, विनीता पाण्डेय एवं पुनीता पाण्डेय आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे