ईसानगर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का हुआ आयोजन



कमलेश

धौरहरा-लखीमपुरखीरी:धौरहरा के ब्लॉक ईसानगर क्षेत्र के बरारी गांव में शनिवार को पशुपालन विभाग द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशुआरोग्य मेला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक धौरहरा ने फीता काटकर व गौपूजन कर किया। 


जिसमें पहुचे पशु चिकित्सकों ने पशुओं की मेडिकल जांचकर उनको स्वस्थ बनाए रखने के उपाय पशुपालकों को बताते हुए अन्य जानकारी भी दी।


शनिवार को ईसानगर क्षेत्र के बरारी गांव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मेले का सुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने फीता काटने के बाद गौ पूजन कर शुरू किया। 


इस दौरान

पशुपालन विभाग के डॉक्टर राकेश कुमार ने गर्भधारित पशुओं के रखरखाव बच्चेदानी से संबंधित बीमारियों खासकर बांझपन नवजात शिशुओं की देखरेख,पशुओं के संतुलित आहार के बारे में विस्तृत जानकारी दी।


 इसके साथ ही उन्होंने पशुओं से संबंधित टीकाकरण जैसे गला घोटू,खुर पका, मुंह पका  वैक्सीन, लंपी, स्किन डिजीज के बारे में विस्तृत जानकारी दी साथ ही पशुओं को मौसम के साथ होने वाले बदलाव  के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि पशुओं को साल भर हरा चारा कैसे उपलब्ध कराया जाए उसके बारे में पशु पालकों को विस्तृत जानकारी दी गई है। 


इस दौरान ग्राम प्रधान जगदीश जयसवाल,अतुल कुमार तिवारी, अनुराग मौर्य, रमाकांत मिश्र,इंद्रकुमार शुक्ला समेत पशुपालन विभाग से चिकित्साधिकारी राकेश वर्मा,डॉक्टर मनीष, डॉ. राकेश कुमार,उप मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी धौरहरा चरण सिंह तोमर पशुधन प्रसार अधिकारी वीरेंद्र वर्मा पशुधन प्रसार अधिकारी महादेव प्रसाद समेत बड़ी संख्या में पशुपालक मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने