Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लालगंज:राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन तथा मानसिक स्वास्थ्य शिविर मे उमड़े लाभार्थी, दी गयी जागरूकता



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। स्थानीय सीएचसी परिसर मे गुरूवार को राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत लोगों को प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान को लेकर जागरूकता दी गयी। 


वहीं कार्यक्रम के दौरान लोगो को मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ की ओर से मानसिक रोगों के उपचार के बाबत जानकारियां दी गयी। शिविर का शुभारंभ चिकित्साधीक्षक डा. अरविंद गुप्ता एवं चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने संयुक्त रूप से किया। 


शिविर मे अधीक्षक डा. अरविंद गुप्ता ने बताया कि विभिन्न जांचो को लेकर ट्रामा सेंटर मे हेल्थ एटीएम का संचालन भी शुरू किया जा रहा है। 


इसके तहत लोगों की गंभीर बीमारियो को लेकर त्वरित परीक्षण में सहूलियत मिल सकेगी। कार्यक्रम मे विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने पैरामेडिकल स्टाफ का स्वागत किया। 


कार्यक्रम का संचालन एसटीएस संदीप त्रिपाठी ने किया। मानसिक स्वास्थ्य शिविर मे जिले से आयी टीम का संयोजन डा. ज्ञानेन्द्र मौर्या व मुकेश मौर्या ने किया। 


वहीं निशुल्क क्षय दिवस पर भी शिविरार्थियों को चिकित्सा विशेषज्ञो ने जागरूकता दी। 


इस मौके पर देवकुमार दुबे, बृजेश बहादुर सिंह, रंजन जायसवाल, बीपीएम बृजेश पाण्डेय, गौरव मिश्र, रवि तिवारी, महेन्द्र सिंह आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे