एनपीएस के प्रान आवंटन के लिए वेतन रोकने की धमकी अन्यायपूर्ण होगी : डा०विनोद त्रिपाठी | CRIME JUNCTION एनपीएस के प्रान आवंटन के लिए वेतन रोकने की धमकी अन्यायपूर्ण होगी : डा०विनोद त्रिपाठी
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

एनपीएस के प्रान आवंटन के लिए वेतन रोकने की धमकी अन्यायपूर्ण होगी : डा०विनोद त्रिपाठी



वेदव्यास त्रिपाठी 

खबर प्रतापगढ से है जहां जबर्दस्ती प्रान आबंटन व एनपीएस कटौती का दबाव हम सभी साथियों को विचलित कर रहा है। 


सरकार द्वारा अधिकारियों पर दबाव बनाकर आदेश पर आदेश जारी हो रहे हैं,वेतन रोकने की भी धमकी दी जा रही है। कभी आपने सोंचा अचानक ये सब क्यों हो रहा? ये संघर्ष को कमजोर करने की साजिश है।


बौखलाहट है कि शिक्षक कर्मचारी धीरे धीरे जग रहा है।यह विचार विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष डा०विनोद त्रिपाठी ने जीआईसी कालेज में एनपीएस विरोधी मीटिंग में ब्यक्त किया।

डा०विनोद त्रिपाठी  ने कहा कि पांच राज्यों मे पेंशन बहाली आन्दोलन व संघर्ष के बल पर एन एम ओपीएस ने पुरानी पेंशन बहाल कराई है ।


अटेवा सह संयोजक पवन कुमार मौर्य ने कहा कि सरकार चाहे जो हथकण्डे अपनाए हम पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष जारी रखेंगे ,आप सभी साथियों का साथ व सहयोग रहा तो जल्द ही पूरे देश मे 110%  पुरानी पेंशन अवश्य बहाल भी होगी।


शिक्षक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि वित्त एवं लेखा को ज्ञापन, तब निवेदन,फिर आन्दोलन, फिर भी नही माने तो चलेगा आन्दोलन। बेसिक के सभी संगठनो के प्रमुख पदाधिकारियों से निवेदन है कि एनपीएस की जबर्दस्ती कटौती सहित आए दिन अव्यवहारिक आदेश इत्यादि के समाधान हेतु सभी लोग आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट है।


जीआईसी मीटिंग की अध्यक्षता विशिष्ट जिलाध्यक्ष डा०विनोद त्रिपाठी एवं संचालन सह संयोजक पवन कुमार मौर्य ने किया! 


इस मौके पर चंद्रेश पांडे, संजय सिंह, मनोज वर्मा, विजय गुप्ता, राजेश मौर्य संयोजक टीएससीटी, संदीप सरोज, राकेश शर्मा, संतोष शर्मा, बसंत लाल यादव, विनय कुमार सिंह, हीरालाल मौर्य राजेंद्र वर्मा, माता प्रसाद विश्वकर्मा, आशु कवि नीरज शुक्ला, जमील अहमद खान, रविशंकर उपाध्याय, छोटेलाल सरोज,ओमप्रकाश, शेषमणि यादव,विनोद आर्य ,सुप्रिया सरोज एवं माधुरी गौतम आज ने एनपीएस के विरोध में विचार व्यक्त किया!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे