Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

पलिया कलां:शहर में विशाल हनुमत पदयात्रा निकाल कर मनाया गया शौर्य दिवस



आनंद गुप्ता 

पलिया कलां खीरी 6 दिसंबर 1992 की शौर्य गाथा और असंख्य सनातन प्रेमियों के बलिदान दिवस की तीसवीं बरसी‌ पर पलिया कला में मठिया वाले मंदिर से एक विशाल भव्य हनुमत पदयात्रा निकाली गई,


जिसमें शहर के सैकड़ों राम भक्त सनातन प्रेमियों ने श्री राम मंदिर खाटू श्याम मंदिर होते हुए पंचमुखी बालाजी हनुमान मंदिर निघासन रोड पलिया तक निशान मार्च कर बलिदान दिवस की बरसी मनाई।

 लखीमपुर खीरी के पलिया कस्बे के सनातन प्रेमियों ने शौर्य दिवस के उपलक्ष में शहर में भव्य हनुमत पदयात्रा निकाली गई विशाल हनुमत पदयात्रा मे सैकड़ों श्रद्धालु सम्मिलित हुए ‌‌‌‌और राम नाम के घोष से गुंजायमान हुआ पलिया।


काल ब्रह्म मुहूर्त में श्री पंचमुखी बालाजी हनुमान मंदिर तक शोभायात्रा निकाली गई जिसमें शहर के सैकड़ों बुद्धिजीवी राम भक्त सनातन प्रेमियों ने यात्रा में भाग लिया यात्रा का शुभारंभ हनुमान मठिया मंदिर से राम मंदिर खाटू श्याम मंदिर होते हुए निघासन रोड पंचमुखी बालाजी हनुमान मंदिर तक यात्रा निकली यात्रा का शुभारंभ श्री हनुमान चालीसा से प्रारंभ हुआ और समापन के अवसर पर पंचमुखी बालाजी हनुमान मंदिर बुझवा में सैकड़ों सनातन प्रेमियों ने सामूहिक रुप से श्री हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए संकट कटे मिटे सब पीरा जो सुमिरे हनुमत बलबीरा का पाठ कर बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई और विश्व कल्याण तथा विश्व में भारत की जय जय कार की मंगल कामना की गई।


इस अवसर पर सुंदरकांड समाज सेवा मंडल के संस्थापक निरंकार प्रसाद बरनवाल, श्री राम नाम सेवा संस्थान के गोल्डन अग्रवाल,पंचमुखी बालाजी हनुमान मंदिर बोझवा के संस्थापक सुरेश चंद्र अग्रवाल, श्री सुंदरकांड समाज सेवा मंडल के संस्थापक और प्रबंधक उमाशंकर मिश्रा, हिंदू युवा वाहिनी के तहसील अध्यक्ष सक्षम शुक्ला, भोले की फौज के संस्थापक आशीष गुप्ता आशु, चेयरमैन पद के प्रत्याशी विनीता मिश्रा, गवर्नमेंट कांट्रैक्टर आलोक मिश्रा भैया, खाटू श्याम मंदिर के व्यवस्थापक सीताराम अग्रवाल, जय अग्रवाल प्रजापति समाज के रामसागर गांधी, सुरेश चंद्र मोहर वाले, पलिया प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष विश्वकांत त्रिपाठी, बिलरायां चीनी मिल के सेवानिवृत्त चीफ केमिस्ट राकेश मिश्रा, पलिया रोटरी क्लब के अध्यक्ष गगन मिश्रा, मुनीम होटल वाले, शहर के प्रबुद्ध नागरिक और समाजसेवी पवन अवस्थी, पुनीत अवस्थी,  मयंक अवस्थी, सोनू शुक्ला ,कैलाश गुप्ता ,राजेंद्र गुप्ता ,अशोक गुप्ता ,विनस सेल्स के प्रबंधक अग्रवाल, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।


रास्ते में जगह-जगह चाय कॉफी बिस्कुट आदि का उचित प्रबंध राम भक्त श्रद्धालुओं ने किया जिसमें राम मंदिर में जलपान की व्यवस्था राजेश भारतीय राजा भैया द्वारा, शारदा होटल के समीप रोडपर रोटरी क्लब के सहयोग से बिस्किट चाय और नमकीन की व्यवस्था वही चेयरमैन पद के प्रत्याशी आलोक भैया मिश्रा ने काफी नमकीन तथा बिस्किट की व्यवस्था अपने प्लांट पर कराई मंदिर परिसर में सुरेश चंद्र गर्ग गुड वालों के सहयोग से चाय बिस्किट तथा गरमा गरम पकौड़ी तथा चाय प्रसाद का भरपूर मात्रा में प्रबंध किया गया ।


लोगों ने यात्रा कर जलपान ग्रहण कर जय श्री राम का उदघोष करते हुए यात्रा का समापन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे