Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

भारत नेपाल के बॉर्डर पर एसडीएम ने किया गश्त एसएसबी व पुलिस के साथ एसडीएम ने जांची सुरक्षा व्यवस्था



संपूर्णानगर क्षेत्र में पहुंचे एसडीएम ने बॉर्डर पर 24 घंटे कड़ी निगरानी के दिए निर्देश

 आनंद गुप्ता

संपूर्णानगर क्षेत्र के भारत नेपाल बॉर्डर पर पहुंचे एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने पुलिस व एसएसबी जवानों के साथ गश्त किया।

पलियाकलां-खीरी।भारत नेपाल सीमा पर पहुंचकर एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने स्थानीय पुलिस व एसएसबी जवानों के साथ गश्त किया। 


गश्त के दौरान एसडीएम ने पुलिस और एसएसबी जवानों को सीमा पर कड़ी निगरानी के साथ किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए।


भारत नेपाल के संपूर्णानगर बॉर्डर क्षेत्र के बसही व खजुरिया इलाकों में पहुंचे एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने संपूर्णानगर थानाध्यक्ष हनुमंत लाल तिवारी सहित एसएसबी जवानों के साथ पैदल गश्त किया। 


इस दौरान एसडीएम ने जवानों से बॉर्डर क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों के बाबत महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल की साथ ही सुरक्षाकर्मियों से बॉर्डर क्षेत्र में 24 घंटे निगरानी के निर्देश दिए। 


उन्होंने कहां कि बॉर्डर पर आवागमन करने वाले संदिग्धों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। इस दौरान एसडीएम ने ग्रामीणों से भी वार्ता की और उनकी समस्याओं को सुना। 


उन्होंने सुरक्षा में तैनात पुलिस व एसएसबी जवानों से बॉर्डर पर बसे ग्रामीणों से बेहतर संबंध बनाए जाने की बात कही। जानकारी देते हुए एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने बताया कि रूटीन के तहत बॉर्डर क्षेत्र में गश्त किया गया है। 


साथ ही सुरक्षाकर्मियों को दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे