Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

संसद ने पदस्थापना एवं नियुक्ति पत्र को किया वितरित



सुनील उपाध्याय 

बस्ती।जिले मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिशन रोजगार के अंतर्गत प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालय हेतु उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित 1395 प्रवक्ता/सहायक अध्यापक को ऑनलाइन पदस्थापना एवं नियुक्ति पत्र लोक भवन, लखनऊ में प्रदान किया। 


जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह में सांसद हरीश द्विवेदी व जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने कुल 17 चयनित नवनियुक्त प्रवक्ताओं में से 16 को नियुक्ति पत्र प्रदान दिया। जबकि प्रान्जल ओझा, प्रवक्ता गणित ने लोकभवन सभागार लखनऊ में नियुक्ति पत्र प्राप्त किया। 


सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि सरकार मेधावी युवाओं को रोजगार देने के लिए सतत् प्रयत्नशील है। इसमें हम सभी को आशातीत सफलता मिली है। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर नवनियुक्त प्रवक्ताओं को सुखद भविष्य की शुभकामनाएं दी।


सभागार में उपस्थित लोगों ने इस अवसर पर लोकभवन लखनऊ में आयोजित समारोह का सजीव प्रसारण देखा तथा माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सम्बोधन को भी सुना। 


नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वालों में प्रियंका ओझा, रूचि चौधरी, बद्री विशाल सिंह, वेदमणि, वेद प्रताप सिंह, योगेन्द्र कुमार, आशुतोष पाण्डेय, श्याम सुन्दर, नरेन्द्र गौतम, शैलेन्द्र पटवा, अमित वर्मा, मनोज कुमार, हनुमन्त प्रसाद सिंह, यशदीप श्रीवास्तव, एकलाक अहमद, राजन कुमार शामिल रहे।


इस अवसर पर विधायक महादेवा प्रतिनिधि फूलचन्द्र श्रीवास्तव, कप्तानगंज विधायक प्रतिनिधि गुलाब चन्द्र सोनकर, सीडीओ डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति, जिला विद्यालय निरीक्षक डी0एस0 यादव, जीजीआईसी की प्रधानाचार्य नीलम सिंह, विकास श्रीवास्तव, रघुवंशमणि, सूर्यलाल, देवेन्द्र सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे