Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती:पुण्य तिथि पर सरदार बल्लभ भाई पटेल को अपना दल एस ने किया नमन



सुनील उपाध्याय 

बस्ती । लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल को उनकी पुण्य तिथि पर याद किया गया। अपना दल एस के कार्यवाहक अध्यक्ष विवेक चौधरी के नेतृत्व में पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने मण्डलायुक्त योगेश्वरराम मिश्र को सरदार बल्लभ भाई पटेल का चित्र भेंट किया। 


इसके बाद लोहिया मार्केट स्थित पार्टी कार्यालय पर संक्षिप्त गोष्ठी का आयोजन कर उनके चित्र पर मार्ल्यापण किया गया।


अपना दल के कार्यवाहक अध्यक्ष विवेक चौधरी ने कहा कि आजादी के बाद देश के नव निर्माण की चुनौतियों का गृह मंत्री के रूप में पटेल जी ने संयम से सामना किया। 


किसान के बेटे पटेल जी जहां देश के संकटों को समझते थे वहीं विधि विशेषज्ञ होने का भी लाभ भारत को मिले। उन्होने भारत के मानचित्र का वर्तमान स्वरूप विकसित करने में अपनी भूमिका निभायी। देश उन्हें सदैव याद रखेगा। नयी पीढी को उनसे प्रेरणा लेना चाहिये।


पुण्य तिथि पर सरदार बल्लभ भाई पटेल को नमन् करने वालों में मुख्य रूप से रमेश चन्द्र गिरी, सर्वेश कुमार वर्मा, लवकुश चौधरी, राजकुमार चौधरी, अरूण कुमार, महिपाल पटेल, प्रदीप पटेल, प्रेमचन्द्र वर्मा, अभय पटेल, विकास चौधरी, कृष्णा यादव, झिनकान चौधरी, राजेश चन्द्र दूबे, रामजी यादव आदि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे