Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सिल्वर सिटी एकेडमी में चौथे दिन किक्रेट और बैडमिंटन का फाइनल राउंड हुआ



सुरेंद्र जयसवाल 

अज़ान खीरी। सिल्वर सिटी एकेडमी विद्यालय कोटवारा में स्पोर्ट के चौथे दिन किक्रेट और बैटमिटल का फाइनल राउंड हुआ जिसमें रेड हाउस ने किक्रेट मैच जीता और ग्रीव हाउस ने बैटमिन्टल जीता आज के हमारे चीफ गेस्ट गोला की नगर पालिका चेयरमैन मीनाक्षी अग्रवाल ने जीत के लिए बच्चों को बधाई दी।



 उन्होंने कहा कि आज शहरों में ये खेल जगह की कमी की बजह से कहीं नहीं होते हैं।और उन्होंने कहा बच्चों को आलराउंड होना चाहिए और इस चीज़ में सिल्वर सिटी एकेडमी अहम भूमिका निभा रहा है। 


खेल में हरमन सिंह मैं आप द मैच रहे इस दौरान गोला नगर पालिका चेयरमैन मीनाक्षी अग्रवाल ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया 


हिमांशुल यादव और मेराज गाजी ने भी कई बाउंड्री लगाकर 91 रन का स्कोर किया। हिमांशुल यादव की टीम ने अच्छी बैटिंग और बालिंग की और अंकित की टीम को 40 रन पर आल आउट कर दिया रस्साकसी में रेड हाउस प्रथम रहा ।


खो खो मे ब्लू हाउस प्रथम रहा इस दौरान बच्चों के अभिभावकों ने भी आकर खेल को रोचक बनाया और बच्चों का उत्साह बढ़ाया। स्कूल की तरफ़ से अभिभावकों और बच्चों के लिए खाने की व्यवस्था की गई ।



इस मौके पर मैनेजर हरमोहन सिंह खुराना, सोनू खुराना, प्रिंसिपल सर्वजीत वर्मा , अश्वनी मिश्रा, अशोक शर्मा आशीष जायसवाल, गुरसिमरन कौर, रघुवीर सिंह,वेद प्रकाश निखिल तिवारी अभिषेक गुप्ता,हीना मैम,रुबी गुप्ता ,मनीता, बबिता, सोनी चौधरी सहित तमाम बच्चे व अभिभावकों लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे