BALRAMPUR...ताइक्वांडो प्रतियोगिता में एमएलके ग्राउंड पर आयोजित | CRIME JUNCTION BALRAMPUR...ताइक्वांडो प्रतियोगिता में एमएलके ग्राउंड पर आयोजित
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...ताइक्वांडो प्रतियोगिता में एमएलके ग्राउंड पर आयोजित




                               वीडियो


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एम एल के पी जी कॉलेज के छोटा परेड ग्राउंड पर बुधवार को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु द्वारा आयोजित अन्तर महाविद्यालयी ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 


प्रतियोगिता में 02 स्वर्ण पदक प्राप्त कर विमला विक्रम महाविद्यालय पचपेड़वा की टीम पहले तथा एमएलके पीजी कॉलेज ने एक स्वर्ण पदक जीतकर स्थान पर रही।


14 दिसंबर को आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर विधायक पलटू राम, विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव लेफ्टिनेंट कर्नल आर के मोहन्ता, कार्यक्रम अध्यक्ष व प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय व पूर्व प्राचार्य प्रो0 आर के सिंह ने फीता काटकर किया। 


54 किग्रा वर्ग में परमेश्वर सिंह पी जी कॉलेज महराजगंज के कुशहर साहनी ने मेजबान एम एल के कॉलेज के प्रदीप को हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 58 किग्रा में महामाया कॉलेज श्रावस्ती के राजा ने एम एल के के विकास को हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 


63 किग्रा वर्ग में विमला विक्रम के उत्सव पाण्डेय ने राजेंद्र प्रसाद ताराचंद महराजगंज के सिराज को हराया। वहीं बाई के कारण 68 किग्रा वर्ग में विमला विक्रम के ही कृष्ण कुमार तथा 80 किग्रा वर्ग में एमएलके पीजी कॉलेज के नितेश कुमार को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। 


मुख्य अतिथि सदर विधायक ने कहा कि खेल शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य के विकास में सहायक है। विशिष्ट अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल मोहन्ता ने कहा कि हम सभी को खेल प्रतियोगिता के लिए छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। 


कार्यक्रम अध्यक्ष महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय विजयी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। क्रीड़ाध्यक्ष डॉ अजहरुद्दीन व सह क्रीड़ाध्यक्ष डॉ ऋषि रंजन ने सभी का स्वागत किया। 


संचालन डॉ सुनील शुक्ल ने किया। इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य प्रो0 राजेश कुमार सिंह, प्रो0 पी के सिंह, प्रो0 अरविंद द्विवेदी, प्रो0 वीणा सिंह, प्रो0 मोहिउद्दीन अंसारी, डॉ एस के त्रिपाठी, डॉ आर ए गौतम व वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन सहित अन्य कई प्राध्यापक तथा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे