BALRAMPUR...अंग्रेजी विभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन | CRIME JUNCTION BALRAMPUR...अंग्रेजी विभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...अंग्रेजी विभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन


अखिलेश्वर तिवारी/अम्बुज भार्गव
 जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एम एल के पीजी कॉलेज के अंग्रेजी विभाग द्वारा आयोजित क्षमता निर्माण और कौशल संवर्धन पर त्रिदिवसीय कार्यशाला के द्वितीय दिवस का सफलतापूर्ण आयोजन किया गया।

जानकारी के अनुसार 9 दिसंबर को महाविद्यालय के डाॅ आशीष कुमार लाल ने मुख्य अतिथि के तौर पर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम के द्वितीय दिवस का शुभारंभ किया। इसके पश्यात कार्यशाला के द्वितीय दिवस के मुख्य वक्ता के रूप मे अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डाॅ आर के शुक्ल ने अपने सम्बोधन में ऋगवैदिक सभ्यता मे वक्तृत्व कौशल के प्रमुखता विषय पर अपने विचार रखे। उन्होने गार्गी,मैत्रेय,अपाला ,लोपामुद्रा आदि वैदिक  विदुषियों का उल्लेख किया जो सभी वैदिक काल की अद्भुत वक्ता थी। गार्गी ने याज्ञवल्क्य ऋषि के प्रश्नों का उत्तर एक अद्भुत वक्ता होने के कारण ही दिया था। डाॅ शुक्ल ने स्वामी विवेकानंद के द्वारा अमेरिका के शिकागो मे भारतीय दर्शन को समस्त  विश्व के समक्ष एक अद्भुत वक्ता के रूप मे रखने को भारतीय इतिहास का एक स्वर्णिम अध्याय भी बताया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो पीसी गिरि ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन मे छात्र छात्राओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन की लडाई मे विजयी होने मे भाषा की दक्षता अत्यंत सहायक है।उन्होने कहा कि भाषा ईश्वर के द्वारा मनुष्य को दिया गया अमूल्य वरदान है। प्रो गिरि ने छात्र छात्राओ से कहा कि वे शब्दों से अपनी मैत्री संबंध बढाएं। साथ ही उन्होने गौतम बुद्ध के द्वारा ज्ञान प्राप्ति के पश्चात वर्षा ॠतु मे श्रावस्ती मे आकर जनभाषा का प्रयोग  कर अत्यन्त सरल शब्दो मे अपने जीवन दर्शन को जन सामान्य तक रखने की बात कही जो गौतम बुद्ध के एक विलक्षण वक्ता होने के कारण ही सम्भव  हुआ था। तत्पश्यात कार्यशाला के द्वितीय दिवस के मुख्य अतिथि डाॅ आशीष कुमार लाल ने पाश्चात्य ग्रीक दार्शनिक सुकरात ,प्लेटो तथा अरस्तू को महान वक्ता बताया तथा उनके व्यक्तित्व एवम कृतित्व पर संक्षेप मे प्रकाश डाला। उन्होने कहा कि प्लेटो की प्रसिद्ध पुस्तक रिपब्लिक को डायलॉग फार्म मे ही लिखा गया है। इस पुस्तक के विचारों को समझे बिना यूरोप मे मध्य युग मे हुए पुनर्जागरण को नहीं समझा जा सकता। कार्यशाला मे डाॅ बी एल गुप्ता , अभयनाथ ठाकुर , डाॅ श्रद्धा सिंह ,शिवम सिंह , अंकिता वर्मा आदि शिक्षकों व छात्र अम्बुज भार्गव , दीपशिखा, शिवम, निकिता, महिमा ,निषा ,चन्द्रानशु, अजय, रीतिका अन्य वक्ताओं ने भी सैंकड़ों छात्र छात्राओं के समक्ष अपने विचार रखे। इससे पूर्व स्पोकन इंग्लिश में वैल्यू एडेड कोर्स और फंक्शनल इंग्लिश में सर्टिफिकेट कोर्स की लिखित परीक्षा भी 10 बजे से आयोजित की गई। कल इस कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा । इसमे विजेताओ को पुरस्कार दिया  जाएगा । इस दौरान अंबरीश,अनुष्का, सुचि, सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे