अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के सिटी मांटेसरी महिला महाविद्यालय परिसर में चल रहे एनसीसी के संयुक्त प्रशिक्षण शिविर के सातवें दिन शुक्रवार को प्रशिक्षण व कक्षाओं के बाद सायंकाल सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
9 दिसंबर को बलरामपुर सिटी मोंटेसरी गर्ल्स डिग्री कॉलेज विशुनापुर में चल रहे एन सी सी सयुंक्त 169 वें वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के सातवें दिन प्रति दिन की तरह कक्षाएं और ट्रेनिंग का आयोजन किया गया । सायं काल ग्रैंड सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रम मे जय हो, देश रंगीला, सामूहिक नृत्य, नाटक अनपढ़ ग्रुप और एकल गीत जैसे काफी प्रभावित करने वाले कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए । मुख्य अतिथि के पी यादव प्रिंसिपल सिटी मोंटेसरी इंटर कॉलेज ने पुरस्कार वितरित किया ।
लेफ्टिनेंट कर्नल सुजेन् वी ने फायरिंग, बेस्ट ड्रिल, सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्रस्तुत करने वाले मेधावियों को मेडल से प्रोत्साहित किया । कैडेटो को उनके कर्तव्य के विषय में भी वताया गया । प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग कर रहे हैं सभी छः कम्पनी अल्फा, ब्राबो, चार्ली, डेल्टा, ईको व फॉस्टेड ग्रुपो के एन सी सी पदाधिकारी व ए एन ओ के साथ बधाई दी ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ