Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...बालिका क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को बालिका क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया ।



जानकारी के अनुसार 16 दिसम्बर को सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल में बालिका किर्केट प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय ग्राउण्ड में किया गया । प्रतियोगिता की शुरुआत विद्यालय प्रबंध समिति की सहनिदेशिका सुजाता आनंद द्वारा एस. पी. आनन्द को श्रद्धा सुमन अर्पित करके किया गया। विद्यालय निदेशक सुयश कुमार द्वारा एक बाल खेल कर प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत की घोषणा की गई। उन्होंने वरिष्ट समन्वयक राजेश जयसवाल के साथ खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया गया। उन्होंने पहले मैच में टास की भूमिका का भी निवर्हन किया। पहला मैच लिली हाउस एवं लेवेण्डर हाउस के मध्य हुआ, जिसमें लिली हाउस ने लेवेंडर हाउस को १३ रन से हराया। मैच में गर्ल्स आफ द मैच मान्या सिंह रहीं। द्वितीय मैच ट्यूलिप एवं आर्किड हाउस के मध्य हुआ, जिसमें से ट्यूलिप हाउस १४ रन से विजेता रहा। इस मैच में गर्ल्स आफ द मैच अना महमूद रही। फाइनल मैच लिली हाउस एवं ट्यूलिप हाउस के मध्य हुआ। पहले खेलते हुए ट्यूलिप हाउस ने ५४ रन बनाए जवाब में लिली हाउस ने ४८ बनाए। मैच व प्रतियोगिता का विजेता ट्यूलिप हाउस रहा। प्रतियोगिता में गर्ल्स आफ द सीरीज का पुरस्कार एना महमूद को दिया गया। गर्ल्स क्रिकेट प्रतियोगिता के कार्यक्रम आयोजक भावना तिवारी ने आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका लईक अंसारी एवं विजोय सेनापति के द्वारा निभाई गई ।पुरस्कार वितरण के उपरान्त विद्यालय निदेशक सुयश कुमार ने खेल के प्रति बच्चों को उत्साहित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क निवास करता है। व्यक्तित्व में अपनी रुचि को पहचान कर उसे स्कूल स्तर पर ही निखारने एवं उससे भविष्य निर्माण करने पर विशेष जोर दिया गया। प्रतियोगिता में हेड गर्ल अनीशा व हेड वाय हर्षवर्धन के साथ-साथ हाउस कैप्टन, वाइस कैप्टन व हाउस टीचर्स सजिया, नेहा, अनुराधा, परितोष, आविर, रूचि एवं शिवम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । प्रतियोगिता के समय वरिष्ट समन्वयक राजेश जयसवाल, लईक अंसारी, अमन, बिजोय सेनापति व भावना तिवारी द्वारा प्रतियोगी कार्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जाता रहा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे