Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...बलरामपुर चीनी मिल मे नए सत्र के लिए किया गया डोंगा पूजन


अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के बलरामपुर चीनी समूह की बलरामपुर इकाई में रविवार को पेराई सत्र 2022- 23 के लिए विधि विधान के साथ दो का पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया । डोंगा पूजन कार्यक्रम में मिल के अधिकारियों के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा गन्ना किसान प्रतिनिधि भी सम्मिलित हुए ।


4 दिसंबर को बलरामपुर चीनी मिल की बलरामपुर इकाई में पेराई सत्र 2022-23 के शुभारंभ हेतु पूजा का आयोजन केन कैरियर पर विधिवत किया गया । पूजन कार्यक्रम का समापन यज्ञ एवं डोंगे में गन्ना डालने के साथ हुआ । पूजन कार्य मुख्य यजमान के रूप में मिल के प्रधान मुख्य महाप्रबंधक निष्काम गुप्ता द्वारा संपन्न किया गया । पूजन का संपूर्ण कार्य विद्वान पंडित तिलकधारी पांडे द्वारा वैदिक मंत्रोचर के साथ संपन्न कराया गया । 


पूजन के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला अधिकारी बलरामपुर डॉ महेंद्र कुमार, सदर विधायक पलटू राम, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह, अपर जिला अधिकारी प्रदीप कुमार, क्षेत्राधिकारी यातायात ज्योतिश्री, गन्ना समिति चेयरमैन रणवीर सिंह रन्नू, गन्ना परिषद चेयरमैन राहुल मणि त्रिपाठी, गन्ना परिषद निदेशक द्वारिका पांडे, राकेश तिवारी, शत्रुघ्न द्विवेदी, गन्ना समिति के निदेशक अजीत सिंह एवं चंद्रप्रकाश सिंह गुड्डू पूजन में सम्मिलित हुए । उपस्थित अतिथियों ने हवन पूजन में आहुती दी एवं डोंगे में गन्ना डालकर पेराई सत्र 2022 -23 के शुभारंभ हेतु पूजन अर्चन संपन्न कराया । इस अवसर पर पेराई सत्र 2021-22 में सर्वाधिक गन्ना आपूर्ति करने वाले कृषकों को विधायक सदर पलटू राम द्वारा सम्मानित किया गया । 


सम्मानित होने वाले कृषक रामदेव, मैनुद्दीन, मोहम्मद इलियास खान, संतराम वर्मा, किशोर कान्त, अब्दुल तबाब खान, हनुमंत एवं मुसाफिर शामिल थे । मिल के मुख्य प्रधान प्रबंधक निष्काम गुप्ता ने बताया कि बलरामपुर चीनी मिल सदैव ही गन्ना कृषकों, जनसाधारण एवं कर्मचारियों के हित में कार्य करती है, जो आगे भी जारी रहेगी । उन्होंने कहा कि चीनी मिल गन्ना मूल्य भुगतान में भी हमेशा से अग्रणी रही है तथा आगे भी गन्ना मूल्य भुगतान त्वरित गति से करती रहेगी । 


उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए अपने कार्य को मेहनत लगन तथा सुरक्षा पूर्वक करने के लिए कहा । उन्होंने गन्ना किसानो से साफ-सुथरा, अगोला व जड़ पत्ती रहित गन्ना मिल में आपूर्ति करने के लिए अपील किया । साथ ही उन्होंने कृषको से अपनी पति के अनुसार ही गन्ना की कटाई करने का अनुरोध किया । उन्होंने यह भी अपील किया कि कृषक पहले से गन्ना काटकर खेतों में ना रखें । उन्होंने कहा कि पूर्व की भांति गन्ना किसानों को कृषि यंत्र दवा तथा बीज समय समय पर उपलब्ध कराया जाता रहेगा । इस अवसर पर चीनी मिल की ओर से प्रधान प्रबंधक विधि एवं कार्मिक राजीव अग्रवाल, प्रधान प्रबंधक गन्ना श्याम सिंह, प्रधान प्रबंधक यांत्रिकी योगेंद्र सिंह बिष्ट, अपर प्रधान प्रबंधक उत्पादन एसडी पांडे, प्रधान प्रबंधक वाणिज्य बीएन ठाकुर, उप प्रधान प्रबंधक आई टी डी एस चौहान, उप प्रधान प्रबंधक क्यूसी उदयवीर सिंह, सहायक प्रधान प्रबंधक गन्ना अरुण कुमार श्रीवास्तव, सहायक प्रधान प्रबंधक गन्ना दिनेश कुमार शर्मा, मुख्य प्रबंधक गन्ना, संजय कुमार सिंह मुख्य प्रबंधक गाना योगेंद्र प्रसाद शुक्ला, मुख्य प्रबंधक टी एण्ड एस हृदय लाल सिंह, महाप्रबंधक केमिकल डिवीजन महेंद्र कुमार अग्रवाल, एलडब्लूओ एस पी, सिंह मुख्य सुरक्षा अधिकारी चेतराम सिंह बघेल एवं समस्त अधिकारी कर्मचारी तथा काफी संख्या में गन्ना कृषक उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे