Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

इटियाथोक:एकलव्य प्रतिभा खोज परीक्षा में 1133 विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग



आर पी तिवारी

इटियाथोक गोण्डा। रविवार को ब्लॉक क्षेत्र के बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज व रामतेज पटेल स्मारक इंटर कॉलेज में सामाजिक संस्था मिस्ट्री एजुकेशनल फाउंडेशन के द्वारा एकलव्य प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लॉक क्षेत्र के दस विद्यालयों के 1133 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।


 रामतेज पटेल स्मारक इंटर कॉलेज मोहनपुर असधा में 710 व बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 423 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। जिनको जूनियर और सीनियर दो वर्गों में बांटा गया है। परीक्षा को नकल विहीन व पारदर्शितापूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु दर्जनों शिक्षक/शिक्षकों की तैनाती की गई थी।


संस्था के डायरेक्टर इंजी. हनुमत पटेल ने बताया कि दोनो वर्गों के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को रामतेज पटेल स्मारक इंटर कॉलेज में आगामी 5 फरवरी को रविदास जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही 200 अग्रणी विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे