वासुदेव यादव
अयोध्या। मकर संक्रांति के अवसर पर आज हाईवे बूथ नंबर चार पर 21वां वार्षिक खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अयोध्या मेयर ऋषिकेश उपाध्याय और सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी के महंत बलरामदास महाराज रहे।
अतिथियों के द्वारा बाबा भोलेनाथ के स्थान पर भोग प्रसाद लगाकर खिचड़ी भोज का उद्घाटन किया गया। इस खिचड़ी भोज का आयोजन दरोगा सुरेश यादव और दीवान दिनेश चंद्र पांडे और अन्य सहयोगियों की ओर से किया गया।
इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में आए लोगों ने खिचड़ी भोज प्रसाद ग्रहण कर अपना जीवन धन्य किए। कार्यक्रम में आए अतिथियों का दीवान दिनेश चंद पांडे और दरोगा सुरेश यादव की ओर से अंग वस्त्र और माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि मेयर ऋषिकेश उपाध्याय कार्यक्रम आयोजक की सराहना किए और कहा कि ऐसे आयोजन से आपसी भाईचारा बढ़ता है। जबकि हनुमानगढ़ी के महंत बलरामदास महाराज ने कहा कि 21 वर्षों से लगातार ऐसा भव्य आयोजन हो रहा है। यह बहुत ही सराहनीय कदम है।
उन्होंने आयोजक दरोगा सुरेश यादव और दीवान दिनेश चंद्र पांडे व उनके सहयोगी की सराहना किया और कहा कि अयोध्या में इस तरह का भव्य प्रोग्राम कराना बहुत ही पुण्य का काम है। ऐसे ही आयोजन चलता रहे ऐसा हमारा आशीर्वाद है।
इस खिचड़ी भोज में हजारों की संख्या में लोग शामिल रहे, बता दें कि इस खिचड़ी भोज का आयोजन विगत 2003 से लगातार दरोगा सुरेश यादव और दीवान दिनेश चंद्र पांडे और इनके मित्र गण और सहयोगियों की ओर से लगातार किया जा रहा है।
आज खिचड़ी भोज का 21वा वर्ष रहा। इस कार्यक्रम में पूर्व डीजी सूर्य कुमार शुक्ला, प्रधान श्यामजी दुबे, रिंकू पांडेय, विपिन तिवारी, दरोगा बीबी पाठक, सुनील यादव, आडवाणी यादव, पूर्व दरोगा पारसनाथ यादव सुजीत श्रीवास्तव, पूर्व दरोगा बृजेश सिंह व प्रेम नारायण दुबे सहित अन्य शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ